केंद्र सरकार से आज उत्तराखंड को मिली कई सौगातें,सीएम धामी ने जताया पीएम मोदी का आभार

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड को विशेष सहायता के तहत 65.92 करोड़ रुपए तथा पूंजीगत परिव्यय के रूप में ₹72 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिलने पर प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ओर केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नई दिल्ली में उत्तराखंड भवन के निर्माण, टनकपुर बस टर्मिनल के निर्माण तथा इलेक्ट्रिक चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सहित सार्वजनिक परिवहन आधारभूत संरचना के विकास के लिए केंद्र सरकार की ओर से यह सहायता उत्तराखंड के लिए महत्वपूर्ण है।  देवभूमि उत्तराखंड का जन-जन, डबल इंजन की सरकार से निरंतर लाभान्वित हो रहा है । राज्य सरकार को केंद्र सरकार से प्रत्येक क्षेत्र में सहायता तथा सहयोग मिल रहा है ।

भानियावाला-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग बनेगा फोर लेन

 वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भानियावाला-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग को 4-लेन बनाने हेतु ₹1,036.23 करोड़ व बरेली-सितारगंज हाइवे के सुधार व उन्नयन कार्य की स्वीकृति दिए जाने हेतु प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री  धामी ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं  नितिन गडकरी की कुशल कार्यक्षमता से कनेक्टिविटी के क्षेत्र में उत्तराखण्ड नए आयाम स्थापित कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!