उत्तराखंड : सीधी भर्ती के आरक्षण रोस्टर में फिर बदलाव,पहला पद अनारक्षित से किया गया आरक्षित,जरनल – ओबीसी मोर्चा करेगा विरोध

देहरादून । उत्तराखंड में सीधी भर्ती के लिए फिर से नया रोस्टर लागू कर दिया गया है जिसके आदेश जारी हो गए हैं । रोस्टर में पहले पद को आरक्षित कर दिया गया है, जी हां आपको बता दें कि कुछ महीने पहले त्रिवेंद्र सरकार की द्वारा सीधी भर्ती के लिए नया आरक्षण रोस्टर जारी किया गया था, जिसमें पहले पद को अनारक्षित रखा गया था,जिसको लेकर SC-ST संवर्ग ने काफी विरोध किया था जिसके बाद सरकार ने फिर से रोस्टर के पहले पद में बदलाव कर दिया है और पहला पद अनारक्षित की जगह आरक्षित कर दिया है । आपको बतादे की सरकार के द्वारा जब कुछ महीने पहले रोस्टर में पहला पद अनारक्षित किया गया था,तब त्रिवेंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने अपने इस्तीफे की धमकी तक दे दी थी वही महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ने तो रोस्टर में बदलाव के लिए बनाई गई समिति में सदस्य होने के बाद भी ST -ST वर्ग की उपेक्षा को लेकर नाराजगी जाहिर की थी,यही वहज है कि ST -ST संवर्ग और कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और राज्य मंत्री रेखा आर्य के नारजगी के बाद सरकार ने सीधी भर्ती के आरक्षण रोस्टर में पहला पद आरक्षित कर दिया है।

जनरल – ओबीसी मोर्चा ने विरोध किया दर्ज

सीधी भर्ती आरक्षण रोस्टर में किए गए बदलाव के बाद जरनल – ओबीसी मोर्चे ने मंगलवार को बैठक बुलाई,जिसमे मोर्चा पहले पद को आरक्षित किये जाने का विरोध दर्ज करने के साथ ही आगे की रणनीति बनाएगा । जरनल ओबेसी मोर्चा का कहना है कि रोस्टर में किए गए बदलाव में पहले पद अनारक्षित से हटाए जाने का विरोध करता है,जरनल ओबीसी मोर्चा की मांग है कि रोस्टर में पहले पद को अनारक्षित करने की मांग को लेकर मोर्चा अपनी आवाज बुलंद करेगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!