उत्तराखंड: चीन बॉर्डर पर हो सीमा दर्शन यात्रा शुरू,बीजेपी विधायक ने की मांग,सीमा दर्शन से सीमाएं होंगी मजबूत – भट्ट

देहरादून। उत्तराखंड और चीन के बीच इन दिनों सीमा पर तनातनी चल रही है। वहीं उत्तराखंड राज्य की सीमाएं भी चीन बॉर्डर से मिलती है। जहां पर सेना की चैकसी इन दिनों बढ़ी हुई नजर आ रही है। लेकिन इन सब के बीच उत्तराखंड के बद्रीनाथ से भाजपा विधायक महेंद्र भट्ट ने बड़ी मांग प्रदेश सरकार के साथ केंद्र सरकार से की है। भाजपा विधायक की इस मांग पर गौर फरमाएं तो यह देश की सुरक्षा के लिए भी बेहद जरूरी है, और उत्तरखंड में इससे पर्यटन को भी बढ़वा मिल सकता है। जी हां भाजपा विधायक महेंद्र भट्ट का कहना है कि चीन बॉर्डर से लगी उत्तराखंड राज्य की सीमाओं पर सीमा दर्शन यात्रा शुरू की जाएं । ताकि चीन को भी ये ऐहसास हो कि उत्तराखंड से लगे बॉर्डर पर भारत का रोजाना आ जाना है,जिससे चीन भी सोचने पर यह महबूर रहेगा के उत्तराखंड से लगी चीन की सीमाओं पर भारत की पकड़ मजबूत है। इसलिए चमोली जिले के नीति घाटी और पिथौरागढ़ से मिलती चीन सीमा पर सीमा दर्शन यात्रा को शुरू किया जाना चाहिए। चीन से लगी सीमा पर सीमा दर्शन यात्रा से जहां पर्यटकों को चीन और भारत की सीमा के दर्शन होंगे । वहीं बॉर्डर पर पर्यटकों के गुलजार रहने से भारत की पकड़ सीमा पर मजबूत रहेगी। महेंद्र भट्ट का कहना है यूं तो भारतीय सेना के जवान देश की रक्षा के लिए हमेशा से आगे की पंक्ति में खड़े रहते है,लेकिन यदि द्धितिय पंक्ति के रूप में देश की सीमा पर जनता का आना जाना रहता है तो देश की सीमाएं और मजबूत होती है। महेंद्र भट्ट का साथ ही कहना है कि इससे उत्तराखंड के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और देश की रक्षा भी मजबूती से होगी,इसलिए वह प्रधानमंत्री के साथ रक्षा मंत्री और गृह मंत्री को पत्र भेजकर चीन सीमा पर सीमा दर्शन यात्रा शुरू करने की मांग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!