उत्तराखंड : लॉक डाउन के बीच खुलेंगे चारों धामों के कपाट,घर बैठे कपाट खुलने का बन सकते है श्रद्धालु हिस्सा

देहरादून। कोराना वायरस महामारी की बीच जहां पूरे देश पर इसका असर पड़ा है। महमारी के चलते सामान्य जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हुआ है, क्योंकि लाॅक डाउन की वजह से आम जनता घरों में रहने का मजबूर है। उत्तराखंड की बात करें तो पर्यटकों से गुलजार रहने वाला उत्तराखंड इन दिनों शांत है। सभी पर्यटकों स्थलों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं बात इस अब उत्तराखंड चारों धामों की करें तो कुछ ही दिन बाद उत्तराखंड के चारों धामों के कपाट खुलने वाले है लेकिन इस साला अब वो रौनक चारों धामों में कपाट खुलने के समय नहीं रहेंगी जो रौनक श्रद्धालुओं की वजह से कपाट खुलने के समय रहती थी। पूरे देश में 3 मई तक लाॅक डाउन की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्धारा की दी गई है । वहीं 3 मई से पहले उत्तराखंड के चारों धामों के कपाट खुलने है। आपको बतादे कि 26 अप्रैल को गंगोत्री और यमनोत्री धाम के कपाट खुलने है तो 29 अप्रैल को बाबा केदारनाथ धाम और 30 अप्रैल को भगवान बदरीविशाल के कपाट खुलने है। कुल मिलाकर कहे तो इस बार कोराना वायरस महामारी के चलते चार धाम यात्रा के शुरूवाती चरण पर असर तो पड़ेगा ही साथ की वह रौनक कपाट खुलने के समय नहीं रहेगी जो हर साल रहती है।

घर बैठे हो सकते है कपाट खुलने के दर्शन

केराना वायरस महामारी की वजह से जहां उन श्रद्धालुओं को इस साल मायुसी जरूर हाथ लगेगी जो कपाट खुलने के समय हर साल मौजूद रहते है। वहीं इस साल ऐसे श्रद्धालुओं को कपाट खुलने के समय दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त नहीं हो सकता है। लेकिन चार धाम में आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए उत्तराखंड सरकार एक ऐसे विकल्प पर काम कर रही है जिससे श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन कपाट खुलने के समय घर बैठे देख सकते है,जी हां चारों धामों के कपाट खुलने के आॅनलाईन दर्शन उत्तराखंड सरकार कर सकती है,ताकि श्रद्धालु घर बैठ कर कपाट खुलने का हिस्सा बन सकें। खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि इस पर चर्चा चल रही है कि कैसे श्रद्धालुओं को कपाट खुलने के आॅनलाईन दर्शन कराएं जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!