उत्तराखंड : लॉक डाउन की समय अवधि बढ़ना तय,सीएम ने फिर दिए संकेत
देहरादून । उत्तराखंड के लोगों की जुबान पर आज कल यही सवाल है। कि क्या उत्तराखंड में लॉक डाउन बढ़ाने वाला है,सवाल भी उठाना लाज़मी है क्योंकि कई लोग घर मे खुद को बोर महसूस कर रहे है,लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अगर सभी ख्याल करें तो खुद ही लोगों के मन मे आजायेगा कि लॉक डाउन बढेगा तभी कोरोना हारेगा,जी हां उत्तराखंड में यूं तो कोरोना वायरस पर काफी हद तक स्थिति नियंत्रण में है,लेकिन जरा सी लापरवाही कोरोना के बढ़ते प्रकोप को बढ़ा सकती है,इसलिए कोरोना को मात देने के लिए लॉक डाउन ही बेहतर उपाय है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी लॉक डाउन बढ़ाने के संकेत दिए है,मुख्यमंत्री का कहना है कि बुद्विजीवियों की ओर से भी और प्रदेश के लोगों की ओर से भी ये सुझाव मिल रहक है कि कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए लॉक डाउन बढाया जाना चाहिए । इसलिए लॉक डाउन बढाने की अवधि पर विचार किया जा रहा है,मुख्यमंत्री का साथ ही कहना कि उत्तराखंड में स्थिति नियंत्रण है । मुख्यमंत्री कहना ये भी है कि शोसल डिस्टेसिंग को मेंटेंन करने के लिए बाज़ार खुलने का समय 1 बजे तक।रखा गया है,अगर समय कम कर दिया जाए तो सोशल डिस्टेसिंग का पालन मेंटेन करने में दिक्कतें आएंगी।