चमोली की देवकी ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान,राष्ट्रपति ने ट्वीट कर देवकी का जताया आभार

देहरादून । पूरे देश में कोराना महामरी से बचवों को लेकर जहां तमाम बड़ी हस्थियो के साथ उद्योग पतियों के साथ आम लोग भी पीएम राहत कोष या अपने राज्यों में मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता राशी जमा कर रहे है। वहीं उत्तराखंड के चमोली जिले के रहने वाले देवकी भण्डारी ने देश के समक्ष एक ऐसी मिशाल मुश्किल घड़ी में पेश की है जिसकी हर कोई सरहाना कर रहा है। उत्तराखंड राज्य में देवकी भंण्डारी की दानवरी की सरहाना चारों तरफ होने के बाद अब पूरे देश में देवकी भण्डारी की चर्चा हो रही है। आपको बतादे कि देश को मुश्किल घड़ी में देखते हुए देवकी भण्डारी ने अपने जीवन की जमा पूंजी पीएम राहत कोष में जाम करदी। देवकी भण्डारी की दानवतावादी की चर्चाएं जब भारत के प्रथम व्यक्ति यानी देश के सर्वोच्च पद पर विराजमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास पहुंची तो राष्ट्रपति ने भी ट्वीट कर देवकी भंडारी के प्रयास की सरहाना करते हुए खुशी जताते हुए,देवकी भंडारी को शुभकामनाएं दी। राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट में देवकी भंडारी की फोटों लगाते हुए लिखा हैउत्तराखंड के चमोली जिले की रहने वाली श्रीमति देवकी भंडारी के अदारता पूर्ण योगदान के बारे में जानकर अत्यधिक प्रसन्न्ता हुई। उन्होने एक सच्चे राष्ट्र निर्माता की भावना से अपनी जीवन भर की कमाई 10 लाख रूपये पीएम केयर्स फंड में सोंप दिए है। उनकी इस कल्याणपुरी भावना से पता चलता है कि कोराना वायरस महामारी को परास्त करने के लिए हमारे देशवासियों का संकल्प कितना मजबूत है। उन्हे मेरी शुभकामनाएं। “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!