उत्तराखंड के लाल CDS बिपिन रावत के निधन पर की अभद्र टिप्पणी, हुआ गिरफ्तार

थरालीः उत्तराखंड के लाल और देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर उत्तराखंड में ही रहकर अभद्र टिप्पणी करने वाले एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जी हां मामला चमोली के थराली का है जहां एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक ओऱ जहां पूरा देश शोक में डूबा है तो वहीं कुछ ऐसे तुच्छ मानसिकता के लोग हैं जिन्होंने बिपिन रावत के निधन पर घटिया बात कही।अब एक एक करके उनकी गिरफ्तारी हो रही है। राजस्थान में भी एक युवक  गिरफ्तार हुआ है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चमोली जिले के थराली के रहने वाले हरेंद्र सिंह (उम्र 44 वर्ष) ने सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर व्हाट्सएप ग्रुप पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। जिस पर कई लोगों ने आपत्ति जताई। बीजेपी मंडल के सदस्यों और युवाओं में इसको लेकर आक्रोश था। इन युवाओं ने हरेंद्र सिंह के खिलाफ उप जिलाधिकारी को तहरीर दी. जिस पर उप जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

थानाध्यक्ष बृजमोहन सिंह राणा ने बताया कि तहरीर पर देवाल निवासी हरेंद्र सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 एवं 295 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया. जिसे शनिवार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. जिस पर आरोपी हरेंद्र सिंह ने अपना जुर्म कबूल करते हुए गलती होने की बात कही. वहीं, पुलिस ने आरोपी को सख्त हिदायत देते हुए थाने से जमानत दे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!