हीरा सिंह राणा को कल वीडियो कांफ्रेंसिंग से दी जाएंगी श्रद्धांजलि, उत्तराखंड की टॉप हस्तियां रहेंगी मौजूद

देहरादून । चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के केंद्रीय मुख्यसंरक्षक और उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप का कहना है कि प्रसिद्ध लोक गायक हीरा सिंह राणा को कल सांय 4:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य भर के राजनेता कलाकार, लेखक, पत्रकार, साहित्यकार, आंदोलनकारी व अन्य सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए लोग श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। हीरा सिंह राणा को उत्तराखंड के संगीत जगत का मान पुरोधा बताते हुए धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि वे अपने सुंदर ,कालजयी और मधुर गीतों से सदैव लाखों प्रशंसको के मनों में बसे रहेगे। धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में उनका योगदान अविस्मरणीय है और इसलिए हीरा सिंह राणा जी की स्मृति को चिरस्थाई बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने चाहिए । उन्होंने देहरादून, हल्द्वानी और गोपेश्वर में राज्य के कलाकारों कवियों साहित्यकारों नाटक कलाकारों आदि की याद में एक -एक बड़े और भव्य ऑडिटोरियम बनाए जाने और उसमें उनकी स्मृति की तमाम वस्तुएं पुस्तकें, साहित्यिक दस्तावेज गीतों के संग्रह आदि रखे जाने का भी सरकार को सुझाव दिया है। इसी के साथ धीरेंद्र प्रताप ने कोरोना के भयानक दौर में गरीबी और मुफलिसी में जी रहे उत्तराखंडी कलाकारों को फिर से आर्थिक पैकेज दिए नहीं दिए जाने की सरकार से मांग उठाई है।

उत्तराखंड की हस्तियां देंगे श्रद्धांजलि

धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि कल होने वाली श्रद्धांजलि सभा में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा वर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष  प्रीतम सिंह प्रतिपक्ष की नेता डाक्टर इन्दिरा हृदयेश, मशहूर गायक नरेंद्र सिंह नेगी, उत्तराखंड क्रांति दल के शीर्ष नेता काशी सिंह ऐरी, बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार हेमंत पांडे ,गढ़वाल के पहले दैनिक जयंत के संपादक नागेंद्र उनियाल , उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय व उत्तराखंड परिवर्तने पार्टी के अध्यक्ष पी सी तिवारी ने इस कांफ्रेंस में शामिल होने की सहमति दे दी है। उन्होंने बताया उनके अलावा भी अनेक महत्वपूर्ण कलाकार लेखक पत्रकार और कवि भी इस सभा में शामिल होंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!