शिक्षा निदेशालय में कंप्यूटर पर ताश खेलने का वीडियो वायरल,शिक्षा मंत्री और महानिदेशक ने कार्रवाई की कही बात

देहरादून। स्कूलों को जहां विद्या का मंदिर और सरस्वती का वास स्थान भी माना जाता है,वहीं शिक्षा निदेशालय भी किसी मंदिर से कम स्कूलों की मॉनिटरिंग के लिए नहीं है,जहां से बेहतर शिक्षा के लिए मॉनिटरिंग के साथ नीति भी तैयार होती है,लेकिन उत्तराखंड शिक्षा निदेशालय की एक ऐसे तस्वीर हम आपको दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखकर आप भी चौंक जाएंगे, वहीं शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के साथ शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की बात कहि है।

 

 यह तस्वीर उत्तराखंड शिक्षा निदेशालय के कमरा नंबर 305 की है जो ननूर खेड़ा में स्थिति, कमरा नंबर 305 के बगल में जहां प्राथमिक शिक्षा निदेशक का भी कमरा है, तो वहीं ठीक एक मंजिल नीचे शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी का भी दफ्तर है लेकिन लगता है कि शिक्षा विभाग के कुछ कर्मचारी काम से ज्यादा ध्यान शिक्षा निदेशालय में ताश खेलने में बिताते हैं। 24 अगस्त की शाम 4:30 बजे कि यह तस्वीरें हैं जहां शिक्षा विभाग के कर्मचारी कमरा नंबर 305 में कंप्यूटर पर ताश खेलते हुए देखे जा सकते हैं। जिससे यह भी प्रतीत होता है कि जिस शिक्षा निदेशालय से बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा के लिए नीतियां बनकर तैयार होती है इस शिक्षा निदेशालय में यदि अगर कंप्यूटर पर नीति बनाए जाने की वजह ताश खेली जा रहे हो शिक्षकों के काम की बजाय ताश खेली जा रहे हो तो समझा जा सकता है कि उत्तराखंड शिक्षा महकमा किस ओर जा रहा है। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी इसे बेहद गैर जिम्मेदार आना बताते हैं साथ ही मामला संज्ञान में आने के बाद कार्रवाई की बात भी कह रहे हैं।

 

वहीं शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी इस मामले को बेहद गंभीर मानते हैं शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और वह शिक्षा निदेशक से इस मामले में बात कर ऐसे कर्मचारियों पर कार्रवाई के निर्देश देंगे।

 

 

 यह वास्तव में शिक्षा विभाग के उन कर्मचारियों का रवैया सही नहीं है जो काम की बजाय कंप्यूटर पर ताश खेलते हुए नजर आ रहे हो लेकिन देखना यही होगा कि क्या शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी इस मामले की जांच करवाते हैं और जो दूसरी कर्मचारी कंप्यूटर पर ताश खेलने के पाए जाते हैं उन पर कोई कार्रवाई की जाती है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!