वीडियो : लॉक डाउन को लेकर बरती जाएगी सख्ती,उत्तराखंड की सीमाएं जल्द होंगी सील,सीएम का बयान
देहरादून । कोरोना वायरस के चलते उत्तराखंड को 31 मार्च तक के लिए लॉक डाउन किया गया है,लॉक डाउन किये जाने के बाद पहले दिन हांलाकि उत्तराखंड में लॉक डाउन का असर प्रभावी नही दिखाई दिया है,खरीदारी करने के साथ एक जगह से दूसरे जगह लोग आगमन करते हुए भी दिखाई दिए,हालांकि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि लॉक डाउन के पहले दिन कुछ शिथिलता इस लिए बरती गई कि लोगों जहाँ खरीदारी कर सकें वही कुछ लगो जो अपने घरों के लिए निकल गए वह घर पहुंच जाएं।
सख्ती बरतने के मुख्यमंत्री ने दिए संकेत
लॉक डाउन के पहले दिन जहाँ मुख्यमंत्री ने खुद शिथिलता बरतने की बात कही वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि अब इस पर विचार किया जा रहा है कि लॉक डाउन को अब सख्ती से 31 मार्च तक लागू किया जाये,राज्य की सीमाएँ सील करने का जल्द निर्णयनलिया जाएगा,ताकि न तो बाहरी राज्यो के लोग उत्तराखंड पहुंचे न ही उत्तराखंड के लगो बाहर जाएं, मुख्यमंत्री ने साथ ही कहा कि कुछ लोगो इसको गम्भीरता से नही ले रहे है लेकिन वह सभी से अपील करते है कोरोना वायरस की गम्भीरता को समझे और इसका न कोई इलाज है और न कोई उपाय है,इसलिए वह कहना चाहते है कि इस महामारी को रोकने के लिए सतरकर्ता ही एक मात्र उपाय है,इसलिए सभी घरों पर ही रहें और इस महामारी को मात दे ।