उत्तराखंड की 1 राज्यसभा सीट के लिए मतदान की तिथि तय,31 मई तक होगा नामांकन
देहरादून। उत्तराखंड राज्य की तीन राज्यसभा की सीटों में से एक सीट 4 जुलाई को खाली हो रही है। लिहाजा राज्यसभा के चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने कार्यक्रम जारी कर दिया है। दरअसल, राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा की सीट 4 जुलाई को खाली हो रही है,जिसके चलते भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव के लिए कार्यक्रमो को निर्धारित कर दिया है। हालांकि, चुनाव के लिए भाजपा ने प्रत्याशी के लिए 10 नामों का पैनल बनाकर पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड को भेज दिया है।भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी कार्यक्रमों के अनुसार 24 मई को अधिसूचना जारी की जाएगी। इसके साथ ही 31 मई को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि रखी गई है। 1 जून को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी। 3 जून को नाम वापसी की अंतिम तिथि रखी गई है। इसके बाद 10 जून को जहां मतदान होगा तो वही 10 जून को शाम 5:00 बजे मतगणना की जाएगी। इसके बाद 13 जून तक निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कर ली जाएगी।