उत्तराखंड में क्या 15 दिन की होने वाली है सख्ती, क्या है वायरल मैसेज का सच,पढ़िए पूरी खबर

देहरादून। कोविड महामारी के दौर में जनता जितनी परेशान दिखाई दे रही है,उससे ज्यादा कुछ फेक जानकारियां सोशल मीडिया पर प्रसारित करके भी आम जनता परेशान करने का काम कुछ शरारतीतत्वों के द्वारा काफी लंबे समय से कोविड महामारी में किया जा रहा है,गलत खबरें और फेक मैसेज के जरिए आम जनता को भ्रम में डालने का काम किया जा रहा है आज भी सोशल मीडिया पर एक मैसेज बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है कि 4 मई से अगले 15 दिनों के लिए कई कड़े नियम बनाए जा रहे हैं,जिससे उत्तराखंड की जनता भी असमंजस में है कि आखिर क्या सही में इस तरह के नियम लागू होंगे जो वायरल मैसेज में प्रचारित प्रसारित किया जा रहा है, लेकिन हम इस फेक वायरल मैसेज से आपको सावधान करना चाहते हैं जिन लोगों के मन में यह असमंजस है क्या यह वास्तव में उत्तराखंड में होने जा रहा है तो आप निश्चिंत रहें उत्तराखंड में किसी तरह के का कोई अभी सरकार ऐसा निर्णय नहीं लेने जा रही है जो मैसेज में वायरल किया जा रहा है क्योंकि मैसेज में जो वायरल किया जा रहा है और सूत्रों के अनुसार खबर प्रसारित की जा रही है उसमें यह कहीं नहीं लिखा हुआ है कि यह किस राज्य और किस राज्य के मुख्यमंत्री लागू करने जा रहे हैं जिससे इस मैसेज को पूरी तरीके से फेक न्यूज़ कहा जा सकता है। क्योंकि अगर किसी स्टेट के मुख्यमंत्री इस तरीके का कोई निर्णय कर रहे होंगे तो उस स्टेट का नाम और मुख्यमंत्री का नाम जरूर मैसेज में होता। पहले उस मैसेज को आप पढ़िए जो तेजी से वायरल हो रहा है।

*ब्रेकिंग न्यूज़*

#मुख्यमंत्री ने #अधिकारियों को दिए #सख़्त #गाइडलाइन #बनाने के #निर्देश, 4 #मई से #अगले 15 #दिनों #तक #प्रदेश में #लागू #रहेंगी #सख्त #पाबंदियां !

सूत्रों की माने तो नई गाइडलाइन में निम्न संशोधन होगा :-

1. वीकेंड कर्फ्यू के दौरान दूध सब्जी की दुकानों को छोड़कर सबकुछ बंद !

2. मंडिया पुर्ण रूप से बन्द

3. पेट्रोल पंप सप्ताह में सिर्फ 2 दिन खुलेंगे वो भी सुबह 6 से 8 बजे तक !

4. एक जिले से दूसरे जिले में निजी परिवहन के साथ अब निजी बसे भी बंद !

5. रोडवेज बसे बंद होगी या नही यह निर्णय CM करेंगे !

6. राशन की दुकानें सिर्फ गली मोहल्ले और कॉलोनियों में ही खुलेगी मुख्य बाजार में नही !

7. रेस्टोरेंट से अब होम डिलीवरी पर भी पाबंदी होगी !

8. आवश्यक सेवाओं से जुड़े सरकारी कार्यालय जो अभी 50% स्टॉफ के साथ खुलते थे अब 15% स्टॉफ के साथ ही खुलेंगे !

9. निजी कार्यालय पूर्णरूप से बन्द ही रहेंगे !

10. अब शराब की दुकानें भी पूर्णरूप से बन्द रहेगी !

11. मेडिकल एमरजेंसी के अलावा कोई भी व्यक्ति बहार घूमता मिले तो 1000 की जगह अब 10000 का चालान और 15 दिन के लिए वाहन सीज !

12. बिना मास्क पाए जाने पर 500 की जगह 5000 का चालान !

13. विवाह समारोह में अब सिर्फ 21 व्यक्ति ही अनुमत अन्यथा 50000 का चालान

14. बैंको, फाइनान्स कंपनी, बीमा कंपनी में 30% स्टाफ के साथ 2 बजे तक कार्य !

*गाइडलाइन के बाकी बिन्दु पूर्व की भांति यथावत रहेंगे !*

ये वह मैसेज है जिससे प्रदेश की जनता में भ्रम फैला हुआ है लेकिन आप सचेत रहिए यह पूरी तरीके से फेक न्यूज़ है क्योंकि किसी भी तथ्य को इसमें सही नहीं कहा जा सकता मंडिया यदि अगर 14 दिन के लिए बंद होंगी तो फिर आम जनता को सब्जियों कहां से मिलेंगे यह अपने आप में सोचने वाली बात है। इसलिए इस मैसेज पर आप बिल्कुल ध्यान न दे। जब तक सरकार और शासन स्तर पर कोई फैसला नहीं लिया जाता तब तक किसी भी भ्रामक खबर पर आप विश्वास न करें क्योंकि सरकार और शासन के सभी फैसलों की जानकारी सरकार मीडिया के माध्यम से जरूर देती है इस तरीके से फेक न्यूज़ पर आप बिल्कुल भी विश्वास न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!