उद्यान घोटाले पर हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ,क्यों सुप्रीम कोर्ट गयी सरकार,उद्यान मंत्री ने बताई विपक्ष को वजह
देहरादून। उत्तराखंड उद्यान विभाग में हुए घोटालों को लेकर जहां हाई कोर्ट सख्त नजर आया था,तो वहीं सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले में सख्त रूप अपनाया है, उद्यान विभाग में नर्सरी के नाम पर जहां घोटाले हुए हैं तो वहीं महंगे दामों पर बीज खरीद के मामले भी सामने आए हैं, जिसको लेकर हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका डाली गई थी, जिस पर हाईकोर्ट ने मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए थे,यहां तक कि हाईकोर्ट के फैसले में भाजपा विधायक के भाई की नर्सरी का नाम भी सामने आया था,वही हाई कोर्ट में जिस दौरान सुनवाई चल रही थी, इस दौरान सरकार के द्वारा उद्यान निदेशक हरविंदर सिंह बावेजा को सस्पेंड भी कर दिया गया था,वही sit का गठन भी सरकार के द्वारा जांच को लेकर किया गया था। लेकिन कोर्ट सरकार के निर्णय से असंतुष्ट नजर आया और हाई कोर्ट के द्वारा सीबीआई जांच के आदेश घोटाले को लेकर दिए गए,जिसके बाद सरकार हाई कोर्ट के निर्णय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची,लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने भी सरकार को झटका देते हुए सीबीआई जांच के आदेश यथावत रखें। इसके बाद कांग्रेस सरकार पर हमलावर नजर आ रही है,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने उद्यान मंत्री का इस्तीफा मांगने के साथ ही सरकार से सवाल पूछ रही है कि आखिरकार सरकार क्यों सुप्रीम कोर्ट गई जनता को यह भी बताना चाहिए।
गणेश जोशी ने स्थिति की स्पष्ट
वही उद्यान विभाग में हुए घोटाले को लेकर सुप्रीम कोर्ट से झटका खाने के बाद उद्यान मंत्री गणेश जोशी का कहना है कि सरकार के द्वारा SIT ल घटना किया गया,इसलिए SIT पर प्रश्न चिन्ह उठ रहा था,इसलिए मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट गए थे,सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया है,इसलिए सीबीआई याबी जांच करेगी तो जो भी जांच में दोषी पाए जएंगी उन पर कार्रवाई होगी।
महेंद्र भट्ट का भी आया बयान
वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी सरकार के सुप्रीम कोर्ट में जाने के निर्णय से सहमत नजर आ रहे हैं,और कांग्रेस पर सीबीआई जांच का स्वागत करने को लेकर तंज कस रहे हैं,कि कांग्रेस कभी सीबीआई जांच से संतुष्ट नही होती तो कभी सीबीआई जांच के पक्ष में नजर आती है,कांग्रेस पहले स्पष्ट करें कि कांग्रेस को सीबीआई पर क्यों शंका रहती है। जब सीबीआई पर भरोषा है तो फिर सीबीआई पर सवाल क्यों उठाती है।
न्याय की हुई है जीत – करगेती
वही उद्यान विभाग में हुए घोटाले को लेकर हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल करने वाले दीपक कारगेती का कहना है कि हाई कोर्ट ने जिस तरीके से सीबीआई जांच के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने भी मुहर लगाई है वह वास्तव में न्याय की जीत है।
सीबीआई जांच पर टिकी अब आस
उद्यान विभाग में हुए घोटाले को लेकर अब मान जा रहा है कि कई अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ाने वाली हैं, तो कई सफेद पोश नेताओं की भी क्या मुश्किलें बढ़ेगी यह देखना होगा,लेकिन कब सीबीआई इस मामले में एफआईआर करेगी पहले यह भी देखना होगा। लेकिन अब सबकी नज़रें सीबीआई जांच पर टिकी हुई है कि आखिरकार जब सीबीआई इस पूरे घोटाले की जांच करेगी तो क्या कुछ निकालकर सामने आता है और दूध का दूध और पानी का पानी होकर क्या कुछ सत्य निकलकर सामने आते हैं।