‘अंकिता भंडारी को न्याय दो यात्रा’ का कांग्रेस ने किया आगाज,बीजेपी ने कहा,कांग्रेस नहीं कोर्ट दिलाएगा अंकिता को न्याय

देहरादून।  उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के आह्वान पर प्रदेशभर की सभी जिला, महानगर, ब्लाक एवं नगर कांग्रेस कमेटियों की ओर से आज 17 जनवरी को दिवंगत अंकिता भंडारी को समर्पित तीन दिवसीय ‘अंकिता भंडारी को न्याय दो यात्रा’ का आगाज हो चुका है कांग्रेस ने हाथीबडकला चौक से गांधी पार्क तक अंकिता भंडारी को न्याय दो यात्रा निकाली जिसमें उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य प्रदेश कांग्रेस महिला अध्यक्ष ज्योति रौतेला समेत तमाम नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि दिवंगत अंकिता भंडारी के पिता द्वारा राज्य सरकार को लिखे पत्र में अंकिता प्रकरण में शामिल वीआईपी तथा रिसॉर्ट में तोड़फोड़ करवाने वालों का नाम उजागर करने के बावजूद,‘बेटी बचाओ-बेटी बचाओं’ का नारा बुलंद करने वाली राज्य सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई तीन दिवसीय यात्रा के दौरान, कांग्रेसजनों द्वारा अंकिता प्रकरण में शामिल वीआईपी तथा रिसॉर्ट में तोड़फोड करवाने वालों की जांच कराए जाने की मांग भी की गई कांग्रेस के नेताओं का कहना है इस यात्रा में प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर विधायकगणों, पूर्व विधायक एवं विधानसभा प्रत्याशी 2022, एआईसीसी सदस्यों, पीसीसी सदस्यों, अनुषांगिक संगठन, प्रकोष्ठ, विभाग के अध्यक्षगणों से भी आग्रह किया गया था कि वे अपने-अपने जिला, महानगर, ब्लाक एवं नगर में निकली गई इस यात्रा में अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।

 

अंकिता को कानून दिलाएगा न्याय, न बल्कि कांग्रेस का ढोंग युक्त यात्रा : चौहान

 भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह सिंह चौहान ने कांग्रेस की न्याय यात्रा की मंशा पर सवाल खड़े करते हुए इसे अवसरवादी और स्वार्थपरक राजनीति का हिस्सा बताया। चौहान ने कहा कि अंकिता को कांग्रेस की ढोंग युक्त यात्रा से नही, बल्कि कानून न्याय दिलाएगा और इसकी कसरत जांच एजेंसियों ने पूरी की है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इस यात्रा का हश्र भी उसकी कथित झूठ फरेब से युक्त स्वाभिमान यात्रा जैसे होने वाला है।

पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए चौहान ने कहा कि अंकिता को कांग्रेस की ढोंग युक्त यात्रा से नही, बल्कि कानून न्याय दिलाएगा और इसकी कसरत जांच एजेंसियों ने पूरी की है। पूर्व में इसी मुद्दे पर निकाली गयी स्वाभिमान न्याय यात्रा कांग्रेस ने देवभूमिवासियों के अपमान कर समाप्त की थी। चौहान ने कहा कि अंकिता को कांग्रेस की ढोंग युक्त यात्रा से नही, बल्कि कानून न्याय दिलाएगा और इसकी कसरत जांच एजेंसियों ने पूरी की है।

 

चौहान ने कहा कि दुखद अंकिता प्रकरण में न्यायिक प्रक्रिया निर्णायक दौर में चल रही है तथा सीएम धामी की संवेदनशीलता, गंभीरता और सख्ती के चलते सभी आरोपी सलाखों के पीछे हैं । अब तक की जांच प्रक्रिया से न्यायालय और जनता भी संतुष्ट है, लेकिन कांग्रेस को राजनैतिक संतुष्टि नहीं हो रही है । उनकी आज से शुरू उनकी राजनैतिक न्याय यात्रा न केवल न्यायिक प्रक्रिया का अपमान है साथ ही दिवंगत बेटी की आत्मा के साथ भी अन्याय है ।

 

सबका विश्वास है कि जिस तरह जांच ऐजेंसी ने वैज्ञानिक एवं परंपरागत तरीकों से प्राप्त साक्ष्यों को न्यायालय में पेश किया है उसके बाद सभी दोषी कानून के दायरे मे आयेंगे। लेकिन मुद्दाविहीन कांग्रेस इस मुद्दे पर झूठ परोस कर भ्रम फैलाने की राजनीति में जुटी है । यह यात्रा दिवंगत अंकिता के लिए न्याय पाने की नही बल्कि कांग्रेस नेताओं की जनता से अपने साथ आगमी चुनावों में राजनैतिक न्याय पाने की यात्रा है ।

 

उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि इससे पहले भी उन्होंने गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र में स्वाभिमान न्याय यात्रा निकाली थी, जिसे जनता ने पूरी तरह नकार दिया था । जिसका हश्र यह हुआ कि यात्रा की नाकामी का ठीकरा उन्होंने जनता के ही सर फोड़ दिया था और उनके प्रदेश अध्यक्ष व अन्य नेताओं ने गढ़वाल और उत्तराखंडवासियों पर थूकने जैसी अपमानजनक शब्दावली का प्रयोग किया था । फिलहाल इस बार की यात्रा में तो प्परिस्थितियाँ कांग्रेस के लिए पहले से भी खराब हो गई हैं । इसकी वजह है कि यात्रा की शुरुआत ही पिछली यात्रा के समापन की संख्या से भी बेहद कम से शुरू हुई है, और आगे यह यात्रा स्वत: ही समाप्त होने वाली है ।

 

 चौहान ने कटाक्ष किया कि जो पार्टी अपने प्रभारी के आने की खुशी में तथाकथित न्याय की यात्रा को पीछे कर सकती हो, उनका दिवंगत अंकिता के प्रति भावनात्मक न्याय का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है । उन्होंने चेताते हुए कहा कि विगत यात्रा की असफलता पर जिस तरह का अपमान कांग्रेस ने देवभूमि की जनता का किया, यदि इस बार ऐसी कोशिश की गई तो जनता उन्हे माफ़ करने वाली नही है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!