भाजपा विधायक काऊ के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने की महापंचायत,पार्टी से विधायक को किक ऑउट करने मांग
देहरादून। 4 सितंबर को रायपुर डिग्री कॉलेज में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं और भाजपा विधायक के बीच भिड़ंत का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है,भाजपा ने जहां मामले की जांच शुरू कर दी है।वहीं विधायक के खिलाफ कार्यकर्ताओं में आक्रोश बढ़ गया है,भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा आज रायपुर विधानसभा के मालदेवता में महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी से उमेश शर्मा काऊ को निष्कासित करने की मांग की तो आरएसएस के पदाधिकारी के द्वारा विधायक को पार्टी से किक आउट तक कहे जाने की बात कर दी। महापंचायत में पहुंचे भाजपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने सीधे तौर से विधायक उमेश शर्मा के व्यवहार की निंदा की और कहा कि जिस तरह का बर्ताव वीडियो में विधायक कर रहे हैं वह सही नहीं है इसलिए सभी भाजपा कार्यकर्ता उनके इस व्यवहार की निंदा करते। मालदेवता में आज बैठक में बड़ी तादाद में जहां रायपुर विधानसभा क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि पहुंचे वहीं बीजेपी और आरएसएस से जुड़े नेता और कार्यकर्ता भी महापंचायत में पहुंचे सभी ने एक स्वर में विधायक उमेश शर्मा काऊ के खिलाफ पार्टी हाईकमान और उत्तराखंड भाजपा से कार्रवाई की मांग की।