दीपावली से पहले रोड़वेज कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की दी चेतावनी,थम सकते है रोड़वेज बसों के पहिये
देहरादून । उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल के साथ कार्य बहिष्कार की चेतावनी निगम प्रबंधन को दे दी है। जी हां 13 सूत्रीय मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने 20 अक्टूबर से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करेगी, तो वही 28 अक्टूबर तक निगम प्रबंधन के द्वारा मांगे न माने जाने पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन और कार्य बहिष्कार की चेतावनी कर्मचारियों के द्वारा दी गई है। यानी 28 अक्टूबर तक रोडवेज कर्मचारियों की मांगों का निस्तारण नहीं होता है, तो रोडवेज बसों के पहिए भी जाम हो सकते हैं,रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद अपनी मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार पर जाने का ऐलान कर चुका है, जिसकी सूचना निगम प्रबंधन के साथ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत परिवहन मंत्री यशपाल आर्य को भी दे दी गई है।
कर्मचारियों की मांग है कि 17 मार्च 2020 को जिन बिंदुओं पर सहमति बनी थी उन पर तत्काल कार्रवाई की जाए। साथ ही निगम के सेवानिवृत्त एवं मृतक को उनके देय का भुगतान तत्काल किया जाए । निगम के नियमित संविदा विशेष श्रेणी कार्मिकों को दीपावली से पूर्व न्यूनतम 2 माह का वेतन अनिवार्य रूप से भुगतान किया जाए, पूर्व की भांति नियमित ककार्मिकों के अतिकाल को वेतन बिलों से जुड़ा जाए। निगम में कार्यरत संविदा एवं विशेष श्रेणी कार्मिकों को पूर्व की भांति प्रोत्साहन योजना से जोड़ा जाए। इसके अलावा परिवहन निगम के मृतक आश्रितों के पूर्व की भांति नियमित नियुक्ति प्रदान किए जाने और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से चयनित तकनीकी अभ्यर्थियों को तत्काल निगम प्रबंधन में नियुक्त किए जाने की भी मांग कर्मचारियों की है,अटल आयुष्मान योजना का लाभ कर्मचारियों को दिए जाने की भी कर्मचारियों की मांग है।