नए शैक्षणिक सत्र को लेकर शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान,1 अप्रैल से नहीं होगा शैक्षणिक सत्र शुरू

देहरादून। कोविड-19 के बाद स्कूल पूरे देश में अभी कक्षा 1 से लेकर पांचवी तक नहीं खुल पाए हैं। ज्यादातर राज्यों में छठवीं से लेकर 12 वीं तक ही स्कूल खुले हैं । वहीं उत्तराखंड की बात करें तो उत्तराखंड में भी छठवीं से लेकर 12वीं तक स्कूल खुल गए हैं । लेकिन सवाल इस बात का है कि आखिर नया शैक्षणिक सत्र शुरू कब से होगा। नया शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल से शुरू हो जाता है, यानी मार्च तक गृह परीक्षाएं संम्पन होने के साथ ही परीक्षा परिणाम जारी भी हो जाता है । साथ ही बोर्ड परीक्षाएं भी संपन्न हो जाती हैं । 1 अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो जाता है । लेकिन इस बार कोविड-19 की वजह से बोर्ड परीक्षाओं में भी देरी हुई है और अब गृह परीक्षाएं भी बोर्ड परीक्षाओं के साथ उत्तराखंड में होनी है, यानी कि मई तक बोर्ड परीक्षाएं और गृह परीक्षाएं निपट पाएंगे ऐसे में नया शैक्षणिक सत्र को लेकर अटकलें लगाई जा रही है । कि कब से नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा लेकिन शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने साफ तौर से कह दिया है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश यानी जुलाई के बाद ही नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो पाएगा। कुल मिलाकर जून तक गृह परीक्षाएं संम्पन होने के साथ ही परीक्षा परिणाम जारी हो जाएगा । जिसके बाद जुलाई महीने से विधिवत रूप से छात्रों की पढ़ाई कोविड 19 काल के बाद सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी। उम्मीद ये भी की जा रही है नए शैक्षणिक सत्र यानी जुलाई से कक्षा 1से 5 तक के छात्रों के भी स्कूल खुल जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!