उत्तराखंड भाजपा में चर्चाओं का बाज़ार गर्म,कार्यकारणी विस्तार की सूची श्याम जाजू को क्यों नहीं भेजी गई

देहरादून । उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के द्वारा कार्यकारिणी विस्तार पर सवाल उठने लगे हैं, भाजपा के अंदर ही कई लोग इस बात को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं कि प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के द्वारा कार्यकारिणी विस्तार कि जो लिष्ट तैयार की गई है,उस की प्रतिलिपि भाजपा के प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू को क्यों नहीं भेजी गई है। आपको बता दें कि 5 अक्टूबर को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के द्वारा 136 लोगों की भारी-भरकम कार्यकारिणी का विस्तार किया गया था। जिसमें 21 स्थाई आमंत्रित सदस्य थे,जबकि 27 प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य थे और 28 विशेष आमंत्रित सदस्यों को कार्यकारिणी विस्तार में जगह दी गई है। लेकिन सवाल इस बात को लेकर उठ रहे हैं कि आखिर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा कार्यकारिणी का जो विस्तार किया गया । उस की प्रतिलिपि प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू को क्यों नहीं भेजी गई। कार्यकारिणी के विस्तार की लिष्ट बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष,और राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश के साथ प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार को भेजी गई । लेकिन प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू को कार्यकारिणी विस्तार की प्रतिलिपि नहीं भेजी गई।। हालांकि जब इस बारे में हमने जब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत से बात की तो उन्होंने कहा यह उनके संज्ञान में नहीं कि प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू को लिष्ट नहीं भेजी गई है, यह कार्यालय स्तर का मामला है कि सूची किस-किस को भेजी गई है। वही भाजपा के प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू से जब हमने इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि उन्हें कार्यकारिणी विस्तार की लिष्ट मिल चुकी है। लेकिन जब हमने उनसे यह सवाल किया कि जब आपको लिष्ट भेजी ही नहीं गई तो फिर लिस्ट कहां से मिली तो फिर श्याम जाजू ने इस पर गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि यह पार्टी के अंदर का मामला है, और उन्हें जब लिष्ट बन रही थी, तो उस समय अपनी राय कार्यकारिणी विस्तार को लेकर दे दी थी। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही उठता है कि आखिर भाजपा प्रदेश प्रभारी को कार्यकारिणी विस्तार होने के बाद प्रतिलिपि क्यों नहीं भेजी गई। और यही चर्चा अब भाजपा के प्रदेश।के नेताओ में चर्चाओं का विषय बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!