उत्तराखंड भाजपा का नया प्रदेश कार्यालय पहाड़ की संस्कृति झलक को करेगा प्रदर्शित,खास अंदाज में तैयार होगा नया कार्यालय

देहरादून । 17 अक्टूबर यानी शारदीय नवरात्री का पहला दिन उत्तराखंड भाजपा लिए खास होने जा रहा है,इस दिन उत्तराखंड भाजपा के नए प्रदेश कार्यालय की नीव रखी जानी है,जिसके लिए भाजपा खास तैयारियां कर रहीं है। राजधानी देहरादून के रिंग रोड़ पर करीब 3 एक्कड़ जमीन पर भाजपा के नए प्रदेश कार्यालय निर्माण होना है,जिसकी नीव भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीपी नड्डा वर्चुवल माध्यम से करेंगे,लेकिन उत्तराखंड भाजपा के बड़े नेता देहरादून में शिलान्यास कार्यक्रम में मौजूद रहेंग,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ,मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत,सभी सांसद,विधायक और प्रदेश पदाधिकारी और जिला अध्यक्ष भी भाजपा के शिलान्यास कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। भजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल का कहना है कि 3 मंजिला भाजपा कार्यालय कई हाईटेक सुविधाओं से लैस होगा,जो कई माईनों में खास होगा,लेकिन कार्यालय की खास बात ये होगी कि भाजपा का नया प्रदेश कार्यालय पहाड़ की संस्कृति विरासत की झलक भी प्रस्तुत करेगा,जिस तहर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री आवास पहाड़ी शैली से बना है। ठीक उसी आधार पर उत्तराखंड भाजपा नया प्रदेश कार्यालय भी पहाड़ी शैली से बनेगा। सोलर पैनल,वेस्ट मैनेंजमेंट और कार्यालय का हर कमरा नेचुरल लाईट से युक्त होगा। वहीं कार्यालय में 4 लिफ्ट भी लगेंगी,500 लोगों के बैठने का हाॅल भी बनेगा जबकि प्रदेश के पदाधिकारियों के कमरों के साथ केंद्रीय नेताओं के बैठने के लिए भी कार्यालय में कक्ष बनेगे।

कार्यकर्ता के सहयोग राशि से बनेगा प्रदेश कार्यालय

उत्तराखंड भाजपा के नए प्रदेश कार्यालय के भव्य निर्माण को लेकर विपक्षी दल भाजपा पर सवाल भी उठा रहे है,कि प्रदेश और केंद्र में भाजपा की सरकार है,इसलिए भाजपा काले धन से प्रदेश कार्यालय का निर्माण कर रही है,लेकिन भाजपा का कहना है कि भाजपा प्रदेश कार्यालय के मिर्माण के लिए जो धन लगाएंगी वह कार्यकर्ताओं के सहयोग से लगाएगी। इसके लिए पार्टी हर बूथ से कार्यकार्ताओं से सहयोग राशि लेगी।

2022 का विधानसभा चुनाव नए कार्यालय से लड़ेगी भाजपा

उत्तराखंड भाजपा ने 11 साल पहले रिंग रोड़ पर नए प्रदेश कार्यालय के लिए जमीन खरीदी थी,लेकिन पार्टी नए कार्यालय की नीव नहीं रख पाई थी,लेकिन अब 17 अक्टूबर को इसकी नीव रखी जानी है,साथ ही पार्टी ने लक्ष्य निर्धारित किया है,पार्टी 2022 का विधानसभा चुनाव प्रदेश में नए कार्यालय से लड़ेगी,सानी साफ है कि उत्तराखंड भाजपा के नए प्रदेश कार्यालय का निर्माण तेजी से और तय समय के भीतर होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!