मुख्यमंत्री धामी की घोषणा 4 महीने में हुई पूरी,देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र को मिली बड़ी सौगात,श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय का कैम्पस खुलने का आदेश जारी

देहरादून।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणाएं जल्द पूरी होने का सिलसिला जारी है देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में नौखरी डिग्री कॉलेज को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय का कैंपस बनाने की घोषणा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा 4 महीने पहले की गई थी जो कि पूरी हो चुकी है,देवप्रयाग के विधायक विनोद कंडारी का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का आभार व्यक्त करना चाहते हैं, 4 महीने में मुख्यमंत्री की घोषणा पूरी हो गई,नैखरी डिग्री कॉलेज को श्री देव सुमन विश्वविद्यालय का तीसरा केंपस बनाया गया है, इससे पहले गोपेश्वर और ऋषिकेश में श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के कैंपस खुले हैं। कैंपस खुलने से मां चंद्रबदनी क्षेत्र के नजदीक नैखरी डिग्री कॉलेज को एक नई पहचान मिलेगी, साथ ही नौखरी में श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के कैंपस खोले जाने से पीएचडी तक करने का मौका कब मिलेगा। केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर में एडमिशन लेने के लिए छात्रों का प्रतिशत बेहद ऊपर एडमिशन के लिए जाता है लेकिन अब छात्रों के पास नैखरी में भी श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के कैम्पस में एडमिशन लेने का भी मौका मिलेगा। विधायक विनोद कंडारी का कहना है कि जब देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से उनके ताऊ जी मातबर सिंह कंडारी विधायक थे तब उन्होंने कैबिनेट मंत्री रहते हुए नैखरी डिग्री कॉलेज खोला था लेकिन अब उनकी द्वारा इसे श्री देव सुमन विश्वविद्यालय का कैम्पस बनाया गया है। विनोद कंडारी का कहना है कि नौखरी में श्री दव सुमन विश्वविद्यालय के कैंपस का जीओ जारी होने से पहले ही उन्होंने कैम्पस के स्वरूप के अनुरूप 32 कमरों की निर्माण को लेकर 4 करोड से अधिक की राशि पास करायी है,जिसके तहत 32 कमरों का निर्माण जारी है। विधायक विनोद कंडारी का कहना है कि यह उनके क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है क्योंकि अभी तक केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर के भी तीन कैम्पस हैं,जबकि श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के कैंपस की शुरुआत उनके विधानसभा क्षेत्र में शुरू होने जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!