उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर,इकाई परीक्षाओं को आयोजित करने का आदेश जारी,मासिक परीक्षा भी होती रहेंगी आयोजित

देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर है, यह खबर सीधे रूप से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों और शिक्षकों के लिए, विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर बोर्ड के द्वारा वार्षिक अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के साथ एक शैक्षणिक सत्र में चार इकाई परीक्षाएं आयोजित कराने को लेकर आदेश जारी किया गया,जिसके तहत इकाई परीक्षा का आयोजन अगस्त,सितंबर दिसंबर एवं जनवरी या फरवरी माह में की जाएंगी, कोविड-19 का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए, समय की परिस्थितियों के दृष्टिगत परीक्षाएं ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में संचालित की जा सकेंगी, प्रत्येक इकाई परीक्षा 1 घंटे की होगी इसके अतिरिक्त 20 मिनट छात्रों को प्रश्न लिखने के लिए दिए जाएंगे, प्रत्येक इकाई परीक्षा परीक्षा तिथि से पूर्व किए गए कई शिक्षण कार्य के आधार पर ली जाएगी विषय अध्यापक प्रति इकाई परीक्षा के प्रश्न निर्माण में जाना आत्मक बोधात्मक कौशल आत्मक एवं अनुप्रयोग आत्मक के आधार पर अति लघु उत्तरीय लघु उत्तरीय दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों का समावेश करेंगे परीक्षा से पूर्व प्रधानाध्यापक प्रधानाचार्य सुनिश्चित करेंगे कि अध्यापक के द्वारा निर्मित प्रश्न पत्र उपरोक्त निर्देश पर बना है या नहीं प्रश्न पत्र में प्रश्नों की पुनरावृति कदापि नहीं की जाएगी। इकाई परीक्षाएं जो साल भर में 4 होनी है वह दो अर्धवार्षिक परीक्षा और दो वार्षिक परीक्षा से पहले आयोजित होंगी। शिक्षा विभाग में यह व्यवस्था पहले भी थी लेकिन कुछ साल पहले इसमें बदलाव किया गया था और इकाई परीक्षाओं की जगह मासिक परीक्षाओं को आयोजित करने पर निर्णय हुआ था जिसके बाद शिक्षा विभाग हर महीने मासिक परीक्षाएं छात्रों की करा रहा था लेकिन अब नए नियम के तहत चार इकाई परीक्षाएं अर्धवार्षिक परीक्षा और वार्षिक परीक्षा के साथ बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए प्री बोर्ड की परीक्षा आयोजित की जाएगी। कोविड-19 देखते हुए यह निर्णय शिक्षा विभाग को लेना पड़ा है ताकि किसी तरह की दिक्कत परीक्षा परिणाम बनाते समय ना हो क्योंकि इस वर्ष बोर्ड परीक्षाएं आयोजित न होने की वजह से और गृह परीक्षाएं आयोजित ना होने की वजह से काफी मशक्कत शिक्षकों को परीक्षा परिणाम तैयार करने में लगी थी जिसके वजह से पिछली कक्षाओं के परिणाम के आधार पर बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम भी तैयार किया गया था। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी का कहना है कि इकाई परीक्षाओं के आयोजन के साथ-साथ मासिक परीक्षाएं भी आयोजित होती रहेंगी जब भी दूसरी मासिक परीक्षा आयोजित होगी तो उससे इकाई परीक्षा के रूप में गिना जाएगा और अंक इकाई परीक्षा के रूप में जोड़।दिए जाएंगे। सीमा जौनसारी का कहना है कि इकाई परीक्षाओं, अर्धवार्षिक परीक्षा, वार्षिक परीक्षा के साथ बोर्ड परीक्षार्थियों के प्री बोर्ड परीक्षा को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है जल्द ही मासिक परीक्षाओं को आयोजित करने को लेकर भी आदेश जारी कर दिया जाएगा। हालांकि देखना अब यह होगा कि आखिर इकाई परीक्षाओं के साथ शिक्षा विभाग किस तरीके से मासिक परीक्षाएं भी आयोजित कर आता है,क्योंकि इकाई परीक्षाओं के साथ मासिक परीक्षाएं आयोजित कराना भी एक बड़ी चुनौती शिक्षा विभाग के लिए होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!