शिक्षा विभाग से बड़ी खबर,कैबिनेट के स्कूल खोलने के फैसले में कुछ बदलाव,शिक्षा सचिव ने गाइड लाइन की जारी

 

देहरादून। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच प्रदेश में दो अगस्त से केवल कक्षा नौ से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए ही स्कूल खुलेंगे। जबकि कक्षा छह से आठवीं तक के बच्चों के लिए भौतिक रूप से कक्षाएं 16 अगस्त से शुरू होंगी। इस दौरान बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी। सचिव विद्यालयी शिक्षा राधिका झा की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई निर्णय लिए गए। पहले कैबिनेट कि बैठक में शत प्रतिशत क्षमता के साथ दो अगस्त से कक्षा 6 से 12 की कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने का निर्णय लिया था, लेकिन अब इसमें बदलाव कर दिया गया है। कक्षा 9 से 12 लेकर तक के छात्रों के स्कूल खोले जाने को लेकर नियम भी तय किए गए है,वहीं कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों के लिए 16 अगस्त से स्कूल खोलने के बात कही गयी है।

अधिक छात्र संख्या वाले स्कूलों को दो पालियों में चलाया जाएगा।

बच्चों को सम और विषम अनुक्रमांक के क्रम में बुलाया जा सकता है। 

स्कूल खुलने पर किसी भी छात्र को स्कूल में उपस्थित होने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा।

बच्चों को स्कूल बुलाने से पहले उनके अभिभावकों की सहमति ली जाएगी।

स्कूल खुलने के दौरान सभी शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्रों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

यदि कोई छात्र बिना मास्क के आता है तो स्कूल उसके लिए मास्क की व्यवस्था करेंगे।

बच्चों को सुबह स्कूल में प्रवेश के समय और छुट्टी के समय एक साथ नहीं छोड़ा जाएगा।

बच्चों के वाहनों में सामाजिक दूरी का पालन होगा, हर दिन वाहन को सैनिटाइज करना होगा।

प्रार्थनासभा, बाल सभा, खेल, संगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य सामूहिक गतिविधियां नहीं होंगी।

स्कूल प्रबंधन की ओर से बच्चों से ट्यूशन फीस के अलावा कोई अन्य फीस नहीं ली जाएगी।

बच्चों को अगले आदेशों तक पका हुआ भोजन भी नहीं दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!