उत्तराखंड बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी,कोरोना की वजह से रिजल्ट में अप्रत्याशित सुधार

देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के द्वारा विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर बोर्ड से बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 99.09 प्रतिशत रहा है जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99 .30 रहा है, वहीं बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.86 रहा है। 10वीं की बोर्ड परीक्षा में क्षेत्र हजार 768 परीक्षार्थी जहां प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं वहीं 45590 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए जबकि 23688 परीक्षार्थी सम्मान सहित उत्तीर्ण हुए हैं।

इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम 99.56 प्रतिशत रहा है जिसमें से 99.40 प्रतिशत बालकों का रिजल्ट रहा है वही 99.71एक प्रतिशत बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत रहा है। इंटरमीडिएट में 63901 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं तो वहीं 33571 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में पास हुई जबकि 20995 परीक्षार्थी सम्मान सहित उत्तीर्ण हुए।

कुल मिलाकर इस बार बोर्ड परीक्षा का जो परिणाम रहा है वह अप्रत्याशित रहा है, वह भी तब जब इस बार उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं नहीं हुई है, उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम जहां दसवीं और बारहवीं का 75 से 80% के बीच रहता था वह इस बार लगभग शत-प्रतिशत रहा है। यानी कि कोविड-19 के चलते जो बोर्ड परीक्षाएं नहीं हुई है उसके आधार पर छात्रों को पूर्व कक्षाओं के आधार पर जो मूल्यांकन दिया गया है उससे परीक्षा परिणाम में अप्रत्याशित सुधार हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!