उत्तराखंड से बड़ी खबर,कोरोना के आज भी 1400 से ज्यादा मामले आये सामने

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। आए दिन 12-13 सौ से ज्यादा मामले सामनेे आ रहे हैं। आज रविवर को एक बार फिर से कोरोना का विस्फोट हुआ है। आज रविवार को प्रदेशभर में 1413 मामले सामने आए हैं। साथ ही एक कोरोना मरीज की मौत हुई है। इससे एक बार फिर से स्वास्थ्य विभाग में  हड़कंप मच गया है। एक्टिव केस का आंकड़ा 4118 तक पहुंच गया है.बता दें कि आज रविवार को कोरोना के 482 मामले रिकवर हुए हैं। पिछले 24 घंटे में  एक कोरोना मरीज की मौत हुई है। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना के 1413 मामले सामने आने के बाद राज्य में अब कोरोना के 4118  एक्टिव केस रह गए हैं।आपको बता दें कि आज मंगलवार को अल्मोडा़ में 21, बागेश्वर में 3, चमोली में 34, चंपावत में 12, देहरादून में 505, हरिद्वार में 299, नैनीताल में 139, पौड़ी गढ़वाल में 147, पिथौरागढ़ में 8, रूद्रप्रयाग में 12, टिहरी गढ़वाल में 22, उधम सिंह नगर में 203, उत्तरकाशी में 8 मामले सामने आए हैं जिसके बाद प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 350885 तक पहुंच गया है। वहीं प्रदेश में अब तक कुल 7424 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!