उत्तराखंड से बड़ी खबर : 6 हजार के लिए कराई नाबालिग बेटी की शादी, पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज, CM ने दिए निर्देश

चमोली में 13 साल की लड़की की शादी शादी 6000 रुपये के लिए माता पिता ने 32 साल के युवक से करदी। युवक देहरादून का रहने वाला है। इस मामले से पूरे उत्तराखंड में हलचल मच गई है। मामला काफी गंभीर है। पहाड़ों में नाबालिगों की तस्करी मामले से हड़कंप मचा हुआ है। वहीं चमोली का मामला बाल अधिकारी संरक्षण आयोग से लेकर सीएम तक जा पहुंचा है। बाल कल्याण समिति की टीम ने राजस्व उप निरीक्षक को पीड़िता के पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

वहीं सीएम के पास जब ये मामला पहुंचा तो सीएम ने तुरंत अधिकारियों की बैठक बुलाई और सख्त रुख अपनाया। जी हां सीएम तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों को प्रदेश में मानव तस्करी के मामलों को पूरी तरह से रोकने के लिए एक पुख्ता कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि चमोली में नाबालिग की शादी और उत्पीड़न के मामले को बेहद गंभीर मानते हुए निर्देश दिए महिलाओं और बच्चों के प्रति अपराधों पर सख्त से सख्त कार्रवाई जाए।

सीएम ने बुलाई बैठक

बता दें कि मामले का संज्ञान लेते हुए बुधवार को सीएम तीरथ सिंह रावत ने बीजापुर में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में सीएम ने मानव तस्करी के मामलों की लगातार निगरानी के लिए फुल टाइम अपर सचिव स्तर के अधिकारी की तैनाती करने के भी निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि साइबर अपराध और बच्चों व महिलाओं से संबंधित अपराधों के मामलों को कार्रवाई के लिए सीधे रेगुलर पुलिस को सौंपें। फास्ट ट्रैक मोड में कार्रवाई सुनिश्चित हो। सीएम ने कहा कि सिर्फ मामला ही दर्ज नहीं करना है बल्कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि अपराधी को सख्त से सख्त सजा मिले। बैठक में मुख्य सचिव ओमप्रकाश, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी अशोक कुमार, सचिव नितेश झा, अमित नेगी, आर मीनाक्षी सुंदरम, शैलेश बगोली सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

ये है पूरा मामला
आपको बता दें कि मंगलवार को चमोली जिले में पोखरी क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग(13) की शादी देहरादून निवासी एक 32 साल के युवक से कराने का मामला सामने आया। कहा गया कि 6000 रुपये की लालच में माता पिता ने अपनी बेटी की शादी 32 साल के युवक से कर दी। शिक्षक का वीडियो वायरल होने पर जिला बाल विकास कल्याण समिति ने गांव जाकर किशोरी और उसके पिता के बयान दर्ज किए थे। राजस्व उपनिरीक्षक भी गांव पहुंचे थे और बयान लिए थे। शादी 18 जनवरी को की गई थी। ससुराल में उसका उत्पीड़न किया जा रहा था। जिसके बाद जब 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली किशोरी जब परीक्षा देने स्कूल आई तो उसने आपबीती अपने शिक्षक को बताई। शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। महिला आयोग ने मामले का संज्ञान लिया और साथ ही बाल सरंक्षण आयोग ने भी। महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने चमोली के डीएम को पत्र भेजकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए कहा है। वहीं मामला सीएम तक पहुंचा तो सीएम ने भी सख्त रुप अपनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!