सीएम ने कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं के लिए बजट किया जारी,महिला उद्यमियों के प्रोत्साहन के लिए भी बजट जारी

देहरादून ।  माननीय मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विभिन्न महत्वपूर्ण योजना के तहत धनराशि को मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के अर्द्धनगरीय क्षेत्रों में राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा पेयजल आपूर्ति कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु  91 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने डोईवाला की प्रतीतनगर पेयजल योजना के लिये ₹25.65 करोड़ की धनराशि स्वीकृत किये जाने की सहमति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने धोरण पेयजल योजना के सुदृढीकरण के लिये ₹145.91 लाख तथा देहरादून की कृष्णानगर पेयजल योजना हेतु ₹109.47 लाख की भी स्वीकृति प्रदान की है।

 मुख्यमंत्री  ने प्रदेश की नदियों एवं झीलों के पुनर्जीवीकरण कार्य योजना के तहत जनपद पिथौरागढ़ के सोनगांव स्थित रणज्योति ताल के पुनर्जीवीकरण हेतु ₹75.50 लाख की धनराशि स्वीकृत की है। इसके साथ ही मा० मुख्यमंत्री द्वारा जनपद पिथौड़ागढ़ के ही कनालीछीना में टीटरी नहर के पुनरोद्धार हेतु ₹150 लाख की धनराशि मंजूर की है।

 मुख्यमंत्री द्वारा देहरादून स्मार्ट सिटी के कार्यों के संचालन हेतु केन्द्रांश की प्रत्याशा में राज्यांश के रूप में ₹03 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की र्है इससे स्मार्ट सिटी के कार्यों को गति मिल सकेगी।  मुख्यमंत्री द्वारा कोट भ्रामरी में सांस्कृतिक मंच के विकास हेतु भी ₹25 लाख की धनराशि स्वीकृत की है।

 मुख्यमंत्री ने प्रदेश में महिला उद्यमियों के लिये विशेष प्रोत्साहन योजना के तहत ₹03 करोड़ 50 लाख की स्वीकृति प्रदान की है। इस धनराशि से सूक्ष्म लघु एवं मध्यम विभाग के स्तर पर महिला उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन योजना के तहत उत्पादन स्वीकृत किये जाने में सुविधा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!