कांग्रेस विधायक बहने से बाल – बाल बचे,विधायकी छोड़ने और 2022 में चुनाव न लड़ने की कही बात,लेकिन जनता को बचाने की मांग

देहरादून । उत्तराखंड के सीमांत जनपद के सीमांत विधानसभा धारचूला का उत्तराखंड की विधानसभा में प्रतिनिधित्व करने वाले कांग्रेस विधायक हरीश धामी उन विधायकों में है, जो सुख दुख में जनता के साथ हमेशा खड़े नजर आते हैं। अपनी विधानसभा की जनता पर यदि कभी भी कोई मुसीबत आती है तो हरीश धामी हमेशा जनता के बीच ही देखने को मिलते हैं । इन दिनों उनकी विधानसभा के कई क्षेत्रों में आपदा जैसे हालात बने हुए हैं । जिससे हरीश धामी खुद तो नहीं निपट सकते लेकिन वह आपदा जैसे हालातों में जनता को अकेला छोड़कर नहीं छोड़ना चाहते इसी के चलते वह लगातार उन क्षेत्रों में डटे हुए हैं । जहां बारिश कहर बरपा रही है। कुछ दिनों पहले आपने सुना होगा कि जब पिथौरागढ़ के मुंसियारी क्षेत्र में आपदा आई थी,तो एसडीआरएफ से पहले कांग्रेसी विधायक हरीश धामी आपदा प्रभावितों के बीच पहुंच कर मदद करने लग गए थे । वही कल पिथौरागढ़ के बंगापानी क्षेत्र के मोरीगांव से लूमती जाते समय जब हरीश धामी गधेरा पार कर रहे थे, तो वह गधेरे में बहते बाल बाल बच गए। हालांकि उनके साथ मौजूद युवाओं ने हरीश धामी को पकड़ कर बचा लिया । लेकिन गधेरे में बहते – बहते वह बच गए हो लेकिन कीचड़ से लथपथ फिर भी अपने सफर को आगे बढ़ते देखकर तस्वीरें बयां करने के लिए काफी है कि हरीश धामी के लिए अपने क्षेत्र की जनता सर्वोपरि है।

सीएम से की माँग

उत्तराखंड में अधिकतर विधायकों का सपना होता है । कि वह एक बार विधायक बन जाए तो फिर जिंदगी भर विधायक ही रहे,फिर जनता पर कुछ भी गुजरे लेकिन हरीश धामी अपने क्षेत्र की जनता को इस समय आपदा से बचाने के लिए मुख्यमंत्री से अपील कर रहे है कि मुख्यमंत्री जी इस समय उनकी क्षेत्र की जनता को बचा लीजिए और उनका रेस्क्यू कर लीजिए । इसके लिए चाहे उन्हें विधायक की भी छोड़ने पड़े तो वह विधायकी भी छोड़ देंगे और यदि 2022 में चुनाव ना लड़ना पड़े तो वह चुनाव भी नहीं लड़ेंगे लेकिन मुसीबत की इस घड़ी में जनता को बचा लीजिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!