देहरादून

कोरोना के कहर से माननीय भी नहीं सुरक्षित,भाजपा के 57 में 10 तो कांग्रेस के 11 में से 1 विधायक अब तक आ चुके हैं चपेट

देहरादून। उत्तराखंड में कोराना वायरस अब अपना कहर बरपाता हुआ दिखई दे रहा है। क्या आम और क्या खास अगर सावधानी न बरती तो कोराना किसी को नहीं छोड़ रहा है। उत्तराखंड में कोराना वायरस के मामले पिछले तीनों में तीन हजार से ज्यादा आ गए है,जो प्रदेश की चिंता बढ़ा रहा है। कई लोग का कहना है कि अगर मामले इसी तेजी के साथ आए तो फिर प्रदेश में हालते बेेकाबू भी हो सकते है। लेकिन सरकार प्रदेश की जनता को विश्वास दिला रही है कि सरकार ने इस महामारी से लडने के लिए प्रर्याप्त व्यवस्था की हुई है। ये महामारी जिस तेजी से बढ रही है उसी तेजी से उत्तराखंड में विधायकों को भी कोराना अपनी चपेट में ले रहा है। 70 विधान सभा वाले उत्तराखंड राज्य में अब तक कांग्रेस का जहां एक विधायक कोराना पाॅजिटिव पाया गया है,वहीं सत्ता पक्ष के 10 विधायक कोरोना के चपेट में आ गए हैं। कांग्रेस के उत्तरकाशी से पुरोला विधायक कोराना संक्रमित हो चुके है,जो अब स्वस्थ हो चुके है। वहीं उत्तराखंड भाजपा के 10 विधायकों में दो कैबिनेट मंत्री भी इस महामरी की चपेट में आ चुके है । कोन से है वह भाजपा के विधायक जो कोराना की चपेट में अभी तक आ चुके है। देखिए सभी के नाम-

सतपाल महाराज,भाजपा विधायक और कैबिनेट मंत्री
मदन कौशिक,भाजपा विधायक और कैबिनेट मंत्री
बंशीधर भगत,भाजपा विधायक के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी है

कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन,भाजपा विधायक
देशराज कर्णवाल,भाजपा विधायक
विनोद चमोली,भाजपा विधायक
नवीन दुम्का,भाजपा विधायक
सौरभ बहुगुणा,भाजपा विधायक
सुरेश राठोर,भाजपा विधायक
उमेश शर्मा काऊ,भाजपा विधायक

ये उन विधायक के नाम है जिनको कोराना ने अपनी चपेट में लिया है,वहीं पूर्व विधायकों की बात करें तो पूर्व विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलक राज बेहड,पूर्व विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै,पूर्व विधायक कुलदीप कुमार जो भाजपा के इस समय प्रदेश महामंत्री भी है इस बीमारी की चपेट में आ चुके है। इसलिए कोराना के बढ़ते मामलों की बीच हम आपको केवल इतना सतर्क करना चा रहे है कि ये महामरी बिमारी के रूप में किसी को भी हो सकती है। इसलिए इस बीमारी से बचाव के जो उपाय है उनको आप अपनाएं तो ही इस महामारी के दौर में इसे बचा जा सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!