राशन डीलर एसोशिएशन ने मुख्यमंत्री राहत कोष जमा की राशि,मुख्यमंत्री को सौंपा चेक

देहरादून । कोविड-19 के दृष्टिगत कैंट विधायक  हरबंस कपूर ने अपनी विधानसभा के लोगों द्वारा एकत्रित 9 लाख 41 हजार 656 रुपए की धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष एवं 01 लाख 38 हजार 802 रुपए की धनराशि पीएम केयर फंड में दी है। इसके अलावा डी.ए.वी.पीजी कॉलेज देहरादून एवं डी.बी.एस.पीजी कॉलेज देहरादून ने मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु 2.5-2.5 लाख रुपए के चेक दिए हैं। राकेश ओबेरॉय ने 1 लाख 25 हजार, निष्काम सेवा ट्रस्ट भूपतवाला हरिद्वार एवं बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने ₹51-51 हजार की धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु दी है। उत्तराखंड उचित दर राशन एसोसिएशन ने भी ₹01 लाख 21 हजार की धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु दी है। उत्तराखंड उचित दर राशन एसोसिएशन की यह पहल सराहनीय है कि एक तरफ जहां राशन डीलर राशन कार्डड धारकों को राशन वितरण करने पूरी तन्मयता से लगे हुए हैं वहीं दूसरी तरफ 1 लाख 21 हजार की राशि राशन डीलरोंं के मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!