M.ED प्रवेश परीक्षाओं में हुई धांधली के मामले में पूर्व रजिस्ट्रार बी सी जोशी दोष मुक्त,13 साल की कानूनी लड़ाई के बाद मिला न्याय
देहरादून। एम एड प्रवेश परीक्षा दांधली मामले में कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के पूर्व रजिस्ट्रार भुवन चंद्र जोशी को नैनीताल कोर्ट ने दोषमुक्त कर दिया है। साल 2009 में कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में m.ed प्रवेश परीक्षाओं में हुई धांधली के मामले में पूर्व रजिस्ट्रार बी सी जोशी और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। 13 साल अदालत में चले इस मामले में अब तत्कालीन रजिस्ट्रार भुवन चंद्र जोशी को कोर्ट ने दोषमुक्त किया है। कोर्ट ने कहा है कि मामले में भुवन चंद जोशी को गलत फंसाया गया था और यह मामले में दोषी नहीं है। मामले में पूर्व रजिस्ट्रार भुवन चंद्र जोशी का कहना है कि 13 साल बाद यह न्याय मिला उसके लिए वह कोर्ट के आभारी हैं सत्य की जीत हुई है।