10 जुलाई से 17 जुलाई तक जिला अधिकारी ने स्कूलों में छुट्टी की घोषित,खास है छुट्टी किए जाने की वजह

हरिद्वार। जनपद हरिद्वार में कांवड मेला-2023 की अवधि दिनांक 04 जुलाई से 15 जुलाई, 2022 तक संचालित है । वर्तमान में जनपद में श्रावण कांवड मेला प्रारम्भ होने के फलस्वरूप दिन-प्रतिदिन कांवडियों का आवागमन बढ़ने के तथा सड़क मार्गों पर काफी भीड़ होने से जिला प्रशासन द्वारा आने वाले दिनों में कांवडियों केआवागमन हेतु मार्ग बन्द / डार्यवर्ट किया जाना है । कांवड मेला के दौरान दिन-प्रतिदिन कांवडियों की बढ़ती भीड़ के कारण आवागमन मार्ग के बन्द / डार्यवर्ट होने तथा कांवड मेला की चरम अवधि एवं दिनांक 17 जुलाई, 2023 को सोमवती अमावस्या के दौरान जनपद में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मध्येनजर विद्यालय आने-जाने में छात्र-छात्राओं होने वाली कठिनाई व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जनहित में समस्त सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालयों के कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालयों तथा आंगनबाडी व मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों में दिनांक 10 से 17 जुलाई, 2023 तक अवकाश घोषित किया जाता है । साथ ही सी0बी0एस0ई० से संचालित जिन विद्यालयों में कम्पार्टमेन्ट परीक्षा होनी है, उन्हें यथावत संचालित की जायेंगी । समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रियल कार्मिक समयानुसार अपने विद्यालय में बने रहेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!