अच्छी खबर : तदर्थ प्रमोशन पाए शिक्षकों की नहीं होगी काउंसलिंग,जिस स्कूल में है तैनाथी वहीं मिलेगी प्रवक्ता पद की जिम्मेदारी
देहरादून । उत्त्तराखंड शिक्षा विभाग में एलटी से प्रवक्ता पदों पर प्रमोशन पाएं 1800 से ज्यादा शिक्षकों की कांउसिंग पर सबकी नजरे है कि आखिर शिक्षा विभाग कब जाकर प्रमोशन पाएं शिक्षकों की काउंसलिंग कराएगा । ताकि प्रमोशन पाए शिक्षकों को प्रवक्ता पदों पर नियुक्ति मिल जाएं,लेकिन सवाल ऐसे में ये है कि करीब 1250 के लगभग ऐसे शिक्षक है, जो तदर्थ प्रमोशन पाकर प्रवक्ता पदों पर स्कूला में सेवाएं दे रहे है,तो उनकी भी काउंसलिंग होगी । लेकिन शिक्षा सचिव आर मिनाक्षी सुंदरम का कहना है कि जो तदर्थ प्रमोशन पाएं शिक्षक है, उनको उनही स्कूल में नियुक्ति दी जाएंगी इस पर विचार चल रहा,ऐसा करने से तदर्थ प्रवक्ता पदों पर काम करने वाले शिक्षकों को उसी स्कूल में नियुक्ति देने से स्कूल में पद को भर लिया जाएगा,साथ ही काउंसलिंग भी ऐसे शिक्षकों की नहीं की जाएगी,ऐसे में केवल लगभग 600 शिक्षकों को ही काउंसलिंग से गुजरना होगा। जिससे विभाग का समय भी बचेगा और कोराना महामारी में कम पदों पर ही शिक्षा विभाग को काउंसलिंग की प्रक्रिया को अपनाएगा । खास बात ये है कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए काउंसलिंग की प्रक्रिया से गुजरने वाले 600 शिक्षकों की ऑनलाइन काउंसिलिंग होगी जिससे काउंसलिंग में शोसल डिस्टेसिंग से बचा जा सकेगा।