उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों ने बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड,15 दिन में बढ़ी रिकॉर्ड छात्र संख्या,शिक्षा मंत्री ने दी शिक्षकों को बधाई

देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग के लिए अच्छी खबर, यह अच्छी खबर सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ने को लेकर प्रदेश सरकार के द्वारा सरकारी स्कूलों में 1 सितंबर से 14 सितंबर तक प्रवेश पखवाड़ा आयोजित किया गया साथ ही 15 सितंबर को नव प्रवेश बच्चों के लिए स्वागत उत्सव मनाया गया। शिक्षा विभाग के द्वारा चलाई गई प्रवेशोत्सव और शिक्षा विभाग में तैनात शिक्षकों की मुहिम सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ाने को लेकर महत्वपूर्ण रही है। उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में इन 15 दिनों में 125243 छात्रों के द्वारा एडमिशन किया गया है जो कि शिक्षा विभाग के लिए एक रिकॉर्ड है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का भी कहना है कि पिछले 20 सालों में यह उत्तराखंड एक रिकॉर्ड है जब सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या घटने की वजह बढ़ी है। इसके लिए वह शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों के साथ उन शिक्षकों को बधाई देते हैं जिनकी मेहनत से ही है छात्र संख्या बढ़िया। इसलिए वह समस्त शिक्षकों के साथ शिक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों का भी आभार व्यक्त करते हैं कि उनके प्रयासों से शिक्षा विभाग अब बेहतर काम कर रहा है। उत्तराखंड बनने के बाद जहां सरकारी स्कूलों में लगातार छात्र संख्या घट रही थी वह छात्र संख्या बढ़ने की ओर पहुंच गई है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का कहना है कि पिछले 4 सालों में शिक्षा विभाग में काफी सुधार हुआ है स्कूलों की स्थिति सुधारी गई है इसलिए सरकारी स्कूलों के प्रति अभिभावकों का विश्वास बढ़ रहा है इसलिए उनकी कोशिश है कि जो विश्वास अभिभावकों का सरकारी स्कूलों के प्रति जगह है उसे वह और मजबूती से कायम कर पाए।

छात्रों का स्वागत फूल मालाओं के साथ

उत्तराखंड की सरकारी स्कूलों में प्रवेश पाने वाले छात्रों के लिए आज प्रवेशोत्सव मनाया गया जिसमें सरकारी स्कूलों में एडमिशन लेने वाले नए छात्रों का फूल मालाओं के साथ स्वागत भी किया इस दौरान सरकारी स्कूलों में बकायदा कार्यक्रम आयोजित किए गए और छात्रों को फूल माला पहनाकर सम्मानित भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!