शिक्षा मंत्री के साथ संवाद में बोली छात्रा,स्कूलों को छोड़ा बाजारों में शोसल डिस्टेसिंग करवा दो,मंत्री ने दिए निर्देश

देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए यहां उत्तराखंड सरकार के द्वारा स्कूल खोल दिए गए हैं। वहीं स्कूल खुलने के 1 दिन बाद शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने वर्चुअल स्टूडियो के माध्यम से दसवीं और बारहवीं कक्षा के बोर्ड परीक्षार्थियों के साथ संवाद किया । 500 स्कूलों में शिक्षा मंत्री का यह संवाद छात्रों शिक्षकों और अभिभावकों के साथ रहा जिसमें बड़ी तादाद में छात्रों ने अपनी राय शिक्षा मंत्री के सामने भी रखें वहीं शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने छात्रों के सुझाव पर अमल भी किया। एक खास सुझाव शिक्षा मंत्री के सामने जीजीआईसी रानीखेत की छात्रा के द्वारा रखा गया । जिसमें छात्रा ने शिक्षा मंत्री को अवगत कराया कि कोविड-19 को लेकर भले ही स्कूलों में आने के बाद तमाम तरह की सावधानियां बरतने के उपाय बताए जा रहे हो, लेकिन स्कूलों में आने से लेकर और स्कूल में निकलने तक तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी हो रहा है। लेकिन जब वह घर से स्कूल के लिए निकल रहे हैं तो बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का कहीं पर भी पालन नहीं हो रहा है । जिससे कोविड – 19 का खतरा बन सकता है, वहीं छात्रा की बात पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने तुरंत अमल करते हुए हुए। वर्चुअल संवाद के बाद शिक्षा मंत्री ने डीजेपी अनिल रतूड़ी को फोन कर निर्देश दिए हैं, कि जब स्कूलों की छुट्टी हो तो उस दौरान बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए। जिस पर डीजीपी ने निर्देश भी जारी करने की बात कही है। लेकिन ताज्जुब की बात यह है उत्तराखंड में स्कूल खोलने को लेकर तमाम चर्चाएं भी हुई और छात्रों की सुरक्षा को लेकर चिंता भी व्यक्त की गई। लेकिन जिस तरीके से छात्रा ने शिक्षा मंत्री को बाजारों में भीड़ भाड़ का उदाहरण दिया है,वह वास्तव में छात्रा के सोच को भी दिखाता है कि उसने उस परेशानी को उस दौर में रखा है। जिसमें अब लोग असावधानियां कोरोनावायरस को लेकर बरतने हैं। वहीं शिक्षा मंत्री के सामने एक स्कूल के छात्रों ने फर्नीचर में होने की बात कही जिस पर शिक्षा मंत्री ने उस स्कूल में तुरंत फर्नीचर देने की बात की तो एक स्कूल के छात्रों ने स्कूल में शिक्षकों की कमी होने की बात से शिक्षा मंत्री को अवगत कराया। जिस पर शिक्षा मंत्री ने शिक्षा निदेशक को तुरंत उस स्कूल में गेस्ट टीचरों की नियुक्ति करने के आदेश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!