महेंद्र भट्ट हार की वजह से रच रहे है षड्यंत्र,दोषी हूँ तो झेल में क्यों नहीं डालते विधायक – राजेंद्र भंडारी

देहरादून। बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी ने बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट पर बड़ा आरोप लगाते हुए उनकी पत्नी और जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी को फंसाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत सदस्य को भ्रष्टाचार के मामले में कोर्ट से पहले ही क्लीन चिट मिल चुकी है। राजेंद्र भंडारी ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वे न्याय के हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। राजेंद्र भंडारी ने भाजपा सरकार पर द्वेषपूर्ण राजनीति का आरोप लगाया। पूर्व विधायक ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी को कोर्ट और दो आईएएस अधिकारी क्लीन चिट दे चुके हैं। इसके बावजूद भाजपा सरकार उनके खिलाफ साजिश रचकर बदनाम करने का प्रयास कर रही है। 

नन्दा राजजात यात्रा से जुड़ा है मामला

चमोली जनपद में सरकार के निर्देश पर 2011-12 में नंदा देवी राजजात यात्रा के दौरान कार्यों के टेंडर प्रक्रिया में अनियमितता बरते जाने को लेकर सरकार के द्वारा जांच बिठाई गयी है। जिसको लेकर राजेंद्र भंडारी ने ब्रदीनाथ विधायक पर आरोप लगाएं कि उनकी वजह से इस मामले की फिर से जांच बिठाई गई है जबकि पहले 2-2 आईएस इस मामले की जांच कर चुके हैं जिसमें कोई भी अनियमितता नहीं मिली। 2022 के विधानसभा चुनाव में हार की वजह से विधायक महेंद्र भट्ट डरे हुए। जिसकी वजह से वह इस तरह के प्रपंच रच रहे हैं लेकिन वह विधायक महेंद्र भट को कहना चाहते हैं कि यदि उनके द्वारा कोई अनियमितता की गई थी तो 4 साल तक क्यों सरकार ने इसकी जांच नहीं की और चुनावी साल को देखते हुए अब मामले की दोबारा से जांच की जा रही है यदि वह दोषी हैं तो उन्हें जेल में क्यों नहीं डाला जाता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!