राज्य स्थापना दिवस पर शैलेश मटियानी पुरस्कार दिए जाने पर शंसय,शिक्षा मंत्री नहीं दे पाए स्पष्ठ जवाब

देहरादून। उत्तराखंड के राज्य स्थापना दिवस पर यानी 9 नवंबर को मिलने वाले शैलेश मटियानी पुरस्कार की आस इस वर्ष भी धूमिल होती हुई नजर आ रही है,कि इस वर्ष उत्तराखंड के शिक्षकों को 9 नवंबर को शैलेश मटियानी पुरस्कार मिलेगा। हालांकि विभाग ने पुरस्कार मिलने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया। लेकिन शासन स्तर पर मामला लटका हुआ नजर आ रहा है। जिससे बताया जा रहा है कि शायद ही 9 नवंबर को शैलेश मटियानी पुरस्कार शिक्षकों को दिया जाएगा। हालांकि देखना यह होगा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जिस जीरो पेंडेंसी की बात कर रहे हैं क्या उससे 9 नवंबर को शिक्षकों को शैलेश मटियानी पुरस्कार मिल सकेगा। क्योंकि अब तक की सरकारों ने शैलेश मटियानी पुरस्कार को लटकाने का भी काम किया। नौबत तो यहां तक थी कि पिछली बार 4 सालों के चयनित शिक्षकों को एक ही बार पुरस्कार से नवाजा गया। इस वर्ष 9 नवंबर को पुरस्कार मिलेगा या नहीं इसको लेकर पुरस्कार की दौड़ में शामिल शिक्षकों की धड़कनें बढ़ी हुई है। क्योंकि किसी भी पुरस्कार को पाने के लिए राज्य स्थापना दिवस से बेहतर समय कोई नहीं हो सकता। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय भी इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं है कि 9 नवंबर को पुरस्कार दिया जाएगा या नहीं शिक्षा मंत्री का कहना है कि पुरस्कार के लिए प्रक्रिया चल रही है, और जल्द ही पुरस्कार दिया जाएगा। हालांकि शिक्षा मंत्री इस सवाल का कोई जवाब नहीं दे पाए कि क्या 9 नवंबर को ही यह पुरस्कार शिक्षकों को दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!