लॉक डाउन उल्लंघन में कांग्रेस के कई नेताओं पर मुकदमें दर्ज,कांग्रेस ने बताया मुकदमों को गलत भाजपा ने ठहराया सही

देहरादून । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व काबीना मंत्री तिलक राज बेहड समेत कई कांग्रेस के नेताओं पर लॉक डाउन के उलंघन करने पर हुए मुकदमे के खिलाफ आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नरेतत्व में प्रदेश कार्यालय पर तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया इस दौरान प्रीतम सिंह ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा त्रिवेन्द्र सरकार राजनीति बिरोध के कारण विपक्ष के नेताओ पर मुकदमे कर रही है जिसे विपक्ष अब वर्दस्त नही करेगा आज सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया है अगर फिर भी सरकार नही चेती तो कांग्रेस उग्र आन्दोलन को बाध्य होगी। इसके साथ ही प्रीतम ने ये भी आरोप लगाया एक तरफ सरकार कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं पर झूठे मुकदमे कर रही है वंही दूसरी ओर यूपी के विधायक को दाल बल के साथ प्रदेश भर की सैर करा रही है अगर यूपी के विधायक का पास सही था तो क्या वो नियम का उलंघन नही था अगर पास ही गलत था तो बनाने वाले ओर जाने वाले पर सरकार सख्त कार्रवाई से क्यो बच रही है। कांग्रेस मुख्यालय में धरने पर बैठे नेताओं ने शोसल डिस्टेसिंग का भी बेहतर उदाहरण दिया।

कई जगहों पर काँग्रेस ने दिया धरना

उत्तराखंड में कांग्रेस नेताओं पर लाँक डाउन उल्लंघन के दौरान हुए मुकदमे के विरोध में उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री धीरेंद्र प्रताप ने सत्याग्रह करते हुए अपने आवास पर सांकेतिक धरना दिया और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ट्वीटर के जरिए एक संदेश भेज कर मांग की कि वह राष्टपिता गांधी के देश में गांधीवादी सह अस्तित्व,भाईचारा और लोकतंत्र के सिद्धांतों की हत्या न करें । कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप का कहना है कि कांग्रेस नेता तिलकराज बेहड़ उनसे पहले, श्रीनगर नगर पालिका की अध्यक्ष पूनम तिवारी ,उनसे पूर्व पौड़ी में कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता अद्वैत बहुगुणा परसों देवाल चमोली जनपद में वहां के ब्लाक प्रमुख आदि के विरुद्ध दर्ज किए गए झूटे मुकदमे के विरोध में धरना दे रहे थे।

बीजेपी का पलटवार

वही कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपो पर पलटवार करते हुए भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेन्द्र भसीन ने कहा तिलक राज बेहड व उनके अन्य साथियों पर जो मुकदमें हुए है वो नियमों के अनुसार हुए है उसमें उनके द्वारा लॉक डाउन का उलंघन किया गया था । उन्होंने मास्क नही पहना था ,सरकार निष्पक्ष रुप से काम कर रही है जबकि कांग्रेस सरकार का सहयोग करने की अपेक्षा राजनीति कर व्यवधान उत्पन करने का काम कर रही है ,रही बात यूपी के विधायक की तो मुकदमा दर्ज है जाँच चल रही है सरकार की नीयत साफ है जो भी नियमो का उलंघन करेगा उसे बक्सा नही जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!