सांसद अजय भट्ट ने जिला अधिकारियों को दिए निर्देश,मेरी पूरी सांसद निधि कोरोना से जंग के ली कर दी जाएं खर्च

देहरादून । नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा से सांसद अजय भट्ट ने दोनों जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर अपनी सांसद निधि से जितनी आवश्यकता हो उतनी धनराशि अवमुक्त करने के लिए कहा. सांसद अजय भट्ट ने अपने पत्र में यह कहा यदि दोनों जिलाधिकारियों को लगता है कि इस वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए 5 करोड़ धनराशि की आवश्यकता है, तो वह पूरी की पूरी धनराशि भी अवमुक्त कर सकते हैं. ताकि इस वैश्विक महामारी COVID-19 के उपचार और बचाव हेतु मास्क,गलव्स, हैंड सैनिटाइजर इत्यादि की उचित व्यवस्था हो सके ।
भट्ट ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि वह केंद्र तथा प्रदेश सरकार के द्वारा दी जा रही और एडवाइजरी का पालन करें और महामारी से बचें और अपने लोगों को भी बचाएं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!