मुख्यशिक्षा अधिकारी कार्यालय पर शिक्षकों ने प्रदेश में दिया धरना,शिक्षा मंत्री को भेजा ज्ञापन,पढ़िए क्या हैं शिक्षकों की सभी मांगे

देहरादून।  शिक्षा मंत्री के समक्ष सभी विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में 04 अगस्त 2023 को शिक्षकों की 35 सूत्रीय मांगो के सम्बंध में बैठक हुई थी,जिसमे राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय पदाधिकारियों सहित 13 जनपदों के राजकीय शिक्षकसंघ अध्यक्ष मंत्री की मौजूदगी में शिक्षा मंत्री द्वारा द्वारा 24 मांगो पर सहर्ष सहमति व्यक्त की गई। जिन पर सचिव शिक्षा की भी सकारात्मक स्वीकृति थी। ये कहना शिक्षक संघ के नेताओं का कहना है।

किंतु 02 माह से भी अधिक का समय व्यतीत होने पर संगठन एवं आम शिक्षक ठगा सा महसूस कर रहा है। इसीलिये संगठन द्वारा दिनाँक 20 सितम्बर को सर्वसम्मति से घोषणा की गई है कि जिन मांगो पर सहमति बनी थी, यदि 25 सितम्बर तक कोई भी शासनादेश जारी नहीं होता, तो राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड द्वारा बाध्य होकर क्रमबद्ध आंदोलन को मजबूर होगा।

 

अब 25 सितम्बर भी गुजर चुका, अक्टूबर भी गुज़र जाएगा किंतु विभाग व सरकार की ओर से कोई संवेदनशीलता दिखाई नहीं देती।।
अतः पहले चरण में  27 सितम्बर को काली पट्टी बांध समस्त राजकीय शिक्षक संघ सदस्यों ने विरोध कर एकजुटता का परिचय दिया।

द्वितीय चरण में  8 अक्टूबर को देहरादून में सरकार जागरण रैली में भारी सँख्याबल के साथ विरोध दर्ज किया।

अब तृतीय चरण में आज दिनाँक 16 अक्टुबर जनपदों में ब्लॉक कार्यकारिणी एवम् जनपद कार्यकारिणी द्वारा ज़िला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। जिसमें देहरादून में पदाधिकारियों सहित 80 शिक्षक शामिल हुए। अंत मे प्रान्त के द्वारा तैयार मांग पत्र मुख्य शिक्षा अधिकारी के माध्यम से शिक्षा मंत्री को ज्ञापन के रूप में सौंपा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!