मुख्यमंत्री ने छात्रों के हित में लिए आज बड़े फैसले,शिक्षकों ने जताया सीएम का आभार

देहरादून।  उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद देहरादून जिला कार्यकारिणी की सामान्य बैठक जिलाध्यक्ष संजय बिजल्वाण के नेतृत्व में श्री वर्णी जैन इंटर कॉलेज देहरादून में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन जिलामंत्री अनिल नौटियाल द्वारा किया गया। बैठक में तदर्थ शिक्षको के विनियमतीकरण पर चर्चा हुई तथा सरसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस संबंध में शिक्षा मंत्री जी से समय ले कर वार्ता की जाए तथा समस्या का समाधान न होने पर आन्दोल के लिए मजबूर होना पड़ेगा। आयुष्मान गोल्डन कार्ड के संबंध में निर्णय लिया गया कि जनपद की समस्त इकाइयां अपने अपने विद्यालयों से प्रस्ताव तत्काल मुख्य शिक्षा अधिकारी को भिजवाये।
तदर्थ सेवाओ की गणना चयन/प्रोन्नत वेतनमान तथा सेवनिवृतिक लाभो हेतु किये जाने की जिला कार्यकारिणी ने माँग की है। जिलास्तरीय समस्याओ पर जिलामंत्री अनिल नौटियाल द्वारा अवगत कराया गया की चयन /प्रोन्नत के लंबित प्रकरण एक सप्ताह के अंदर निस्तारित कर दिए जाएँगे।
बैठक में अशासकीय विद्यालयों में नियुक्ति में लगी रोक का विरोध किया गया।

हाँलाकि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आज हुई शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में अशासकीय स्कुलो में पड़ने वाले छात्र/छात्राओ को राजकीय स्कूलों के समान समस्त सुविधाएं देने पर लिए गए निर्णय का जिलाकार्यकरिणी देहरादून द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया गया तथा हर्ष व्यक्त किया गया।

बैठक में एल एम सकलानी जिलाकोषाध्यक्ष, आर सी शर्मा संरक्षक, वी के त्यागी जिलाउपाध्यक्ष, सुरेंद्र कुमार सहगल, डॉक्टर शुभी गुप्ता, ए पी बहुगुणा, विजय जंगवान, आर एम डबराल, संजीव रावत , नरेश कोटनाला, शंभु प्रसाद त्रिपाठी, भागीरथी रावत, विनय प्रसाद भट्ट, मनमोहन मठपाल, आर डी सिंह, योगिता भट्ट, सुमनलता खर्कवाल, पूजा, रंजन वर्मा, अनिता भट्ट, ज्योति, निशा जुगरान, ऋतु चौहन , आलोक जोशी, धनंजय उनियाल, योगेश मिश्रा, वी के पांडेय, पुष्पा नौटियाल आदि उपस्तिथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!