कोरोना वायरस रोकथाम के इंतज़ामों को लेकर भाजपा के भीतर बवंडर,पूर्व सीएम ने गणेश को बताया अनुभवहीन मंत्री

देहरादून। उत्तराखंड में कोराना के बढ़ते मामलों के बीच सत्ता धारी दल भाजपा के भीतर सियासी उफान आ गया है,ये ऊफान भी कोराना की वजह से आया है। क्योंकि तीरथ सरकार में मंत्री बनाएं गए गणेश जोशी ने एक बयान दिया था,जिसमे उन्होने कहा था कि पहले की सरकारों ने स्वास्थ्य व्यवस्था परद उत्तराखंड में ध्यान नहीं दिया है। वहीं पत्रकारों के सवाल पर उन्होने बिना नाम लिए ये भी कह दिया था,कि जब कोराना की पहली लहर कम हो गई थी,तो हम सब मस्त हो गए थे,यानी सभी लोगों कोराना का भय भी भूल गए थे। तब सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए था। लेकिन कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने स्पष्ट शब्दों में ये कहीं नहीं कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री तत्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम नहीं किया। उन्होने बस अपने बयान में कहा था कि कोराना की पहली लहर का बेग थमने के बाद हम सब मस्त हो गए थे,जबकि इस ओर सरकार को और ज्यादा सुविधाएं डेवल्प करनी चाहिए थी। पहला सवाल तो गणेश जोशी पर भी उठता है कि कभी एक जनप्रतिनिध जनता की समस्याओं को छोड़कर क्या कभी मस्त होता है क्या,लेकिन मीडिया के द्धारा गणेश जोशी के इस बयान को न उठाकर इस बयान को बड़े जोर शोर से पेश किया उन्होने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्धारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम न करने पर सवाल उठाएं । अब जब मीडिया में खबर चलेगी तो फिर सियासी गलियारों में भी चर्चा होगी ही,और पत्रकारों के लिए भी ये एक सवाल पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से पूछने को बनता भी है। लेकिन गणेश जोशी के सवाल पर जो जवाब पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया उसकी उम्मीद भी कम ही लोगों ने की होगी। जी हां मीडिया को इंटव्यू के दौरान पूछे गए सवाल के जवाब में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कह दिया हि गणेश जोशी को अभी कम अनुभव है,वह अनुभवहीन मंत्री और उन्हे अनुभवन लेने की जरूरत है। और जिस विभाग के वह मंत्री नहीं है उस विभाग को वह क्या समझेंगे। विभाग को समझने में 6 से 8 महीने लगते है,इसलिए उनकी टिप्प्णी कोई महत्व नहीं रखती है।

मदन कौशिक ने कहा गणेश जोशी को जानकारी नहीं

वही गणेश जोशी और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के आमने सामने आने को लेकर मदन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार ने कोविड पर नियत्रंण पाने के लिए बहुत काम किया है। गणेश जोशी तब मंत्री नहीं थे यानी सरकार का हिसा नहीं थे,इसलिए उन्हे इसकी जानकारी नहीं है। पिछली सरकार और वर्तमान सरकार ने कोविछ पर नियत्रंण पाने के लिए कर संभव प्रयास कर रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!