उत्तराखंड पुलिस ने दिया इंसानियत का परिचय,जिस परिवार पर टूटा दुःखों का पहाड़,उस परिवार की मददगार बनी पुलिस

उत्तरकाशी। कोविड महामारी में उत्तराखंड पुलिस किस तरीके से काम कर रही है यह किसी से छुपा नहीं है, कई जगहों पर जहां पुलिसकर्मी कोविड पॉजिटिव मरीजों की डेथ होने के बाद अंतिम संस्कार भी कर एक इंसानियत का फर्ज भी आ जाया कर रहे हैं वही लोगों की सेवा कर भी पुलिस के जवान इंसानियत का फर्ज अदा कर रहे हैं। उत्तरकाशी पुलिस के द्वारा एक ऐसी ही कोशिश को हर कोई सलाम कर रहा है, जिस तक ही पुलिस की है कोशिश पहुंची है,जी हां 10 मई को उत्तरकाशी के कल्याणी के पास हुई दुर्घटना में फेडी गांव की एक 22 वर्षीय किशोरी की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया था, सभी इस घटना में जान गवाने वाली 22 वोट से किशोरी की मृत्यु से अत्यंत दुखी थी। यह बालिका उनके पिता की इकलौती पुत्री थी। जानकारी के अनुसार लड़की के पिता बीमार है,जिनकी सेवा उनकी पुत्री ही करती थी, लड़की का 19 वर्षीय भाई है वह भी लकवा की बीमारी से पीड़ित है एवं परिवार की आर्थिक स्थिति भी अत्यंत दयनीय है,दुःख की इस घड़ी में परिवार की मदद हेतु ब्रह्मखाल चौकी प्रभारी समीप पांडे पीड़ित परिवार के घर पहुंचे जहां पर उन्होंने देखा कि मृतक का भाई लकवा की बीमारी से पीड़ित और पिता भी काफी समय से बीमार है। परिवार के पास आय का कोई साधन नहीं है। पुलिस द्वारा मानवता का परिचय देते हुए चौकी प्रभारी व चौकी कर्मचारियों द्वारा मौके पर परिवार के लिए 2 माह का राशन वह सहायतार्थ 15000 की धनराशि मृतिका के पिता को दी गई । वह परिवार को आगे भी मदद करने का आश्वासन दिया गया। उक्त परिवार द्वारा संकट की घड़ी में सहायता करने पर पुलिस का आभार प्रकट किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!