देवप्रयाग के पास दर्दनाक सड़क हादसा,5 लोगों की मौत,रिश्तेदार की अंत्येष्टि में शामिल होने के बाद वापसी में हुआ हादसा

देहरादून । ऋषिकेश – बदरीनाथ हाईवे पर देवप्रयाग के समीप सोड़पानी के पास एक स्विफ़्ट डिज़ाइर अनियंत्रित होने से गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है, जिसमे 5 व्यक्ति सवार है।

सूचना प्राप्त होते ही SDRF की एक टीम ढालवाला व एक अतरिक्त टीम जॉलीग्रांट से तत्काल रेस्क्यू हेतु मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई ।

उक्त वाहन (HR 26 CF 0719) में सवार व्यक्ति पौड़ी गढ़वाल से ऋषिकेश की ओर जा रहे थे, जो अरकनी पोड़ी गढ़वाल से किसी रिश्तेदार की अन्त्येष्टि में सम्मिलित होने के पश्चात वापिस आ रहे थे। मोके पर मौजूद लोगों द्वारा प्रथम दृष्टया दुर्घटना का वाहन स्टीरिंग लॉक बताया जा रहा है।

SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर रेस्क्यू कार्य आरम्भ किया व रोप रेस्क्यू की सहायता से गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन में से 02 सवार व्यक्तियों के शव बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर सिविल पुलिस के सुपर्द कर दिए गए है व अन्य 03 लोगो के शव बरामद करने हेतु रेस्क्यू किया जा रहा है। वाहन लगभग 300 मीटर गहरी खाई में पड़ा है,

मृतकों के विवरण:-
1. अजीत s/o करतार सिंह निवासी तमसपुर, झझर हरियाणा।
2. संजीव कुमार भंडारी पुत्र डी एस भंडारी निवासी बापू ग्राम ऋषिकेश उम्र 42 वर्ष
3. पवन सिंह भंडारी पुत्र जीत सिंह निवासी गुड़गांव उम्र 62 वर्ष
4. योगेंद्र सिंह भंडारी पुत्र गोविंद सिंह निवासी इंद्रपुरम गाजियाबाद उम्र 57 वर्ष
5. धीरज सिंह रावत पुत्र राम विलास रावत, उम्र- 46 वर्ष, निवासी- अरकनी, पौड़ी गढ़वाल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!