उत्तराखंड :नीट की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए अच्छी खबर,परीक्षार्थियों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन

देहरादून । मुरादाबाद मण्डल में मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-UG हेतु नीट एक्जाम स्पेशल गाड़ियों का संचालन होगा। इन गाड़ियों की संख्या पांच होगी। नीट एक्जाम दिनांक:13/09/2020 को दोपहर बाद 02:00 से 05:00 बजे तक मुरादाबाद मण्डल में बरेली , रुड़की एवं देहरादून में आयोजित होनी है।। मुरादाबाद मंडल इससे पूर्व भी एनडीए एक्जाम स्पेशल गाड़ियों का संचालन कर चुका है। इन गाड़ियों का ठहराव मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर दिया गया है।जिससे सभी अभ्यर्थी /परीक्षार्थी समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंच सकें।
उत्तर रेलवे मुरादाबाद मण्डल हमेशा यात्रियों कि सेवा में तत्पर है।
इन गाड़ियों में यात्रा हेतु यूटीएस से टिकट मिलेंगे।
परीक्षार्थियों को टिकट लेने के पहले *एडमिट कार्ड* दिखाना होगा। एस्कॉर्ट/ गार्जियन /एक्जाम इन्विजिलेटर्ड को भी यात्रा की अनुमति होगी
*कोविड -19- प्रोटोकॉल* का कड़ाई से पालन जरूरी है ।
स्टेशन पर 90 मिनट पहले पहुंचे।
*नीट परीक्षा स्पेशल गाड़ियों की समय सारिणी*:
1) *गाड़ी संख्या:04301(बरेली- गाजियाबाद- स्पेशल) , बरेली प्रस्थान : 04:30 ठहराव: रामपुर 05:25-05:27, मुरादाबाद, 06:10-06:20अमरोहा,06:55-06:57 गजरौला, 07:20-07:22 गढ़मुक्तेश्वर ,07:42-07:44 हापुड़ 08:05-08:07 पिलखुआ: 08:20-08:22 गाजियाबाद :आगमन: 0900
2) *गाड़ीसंख्या 04302:(गाजियाबाद – बरेली स्पेशल )* गाजियाबाद प्रस्थान :19:40 , पिलखुआ :20:08-20:10 , हापुड़ : ,20:22-20:24 , गढ़मुकेश्वर : 20:48-20:50 , गजरौला 21:10-21:12, अमरोहा : 21:35-21:37 , मुरादाबाद : 22:20-22:30 रामपुर : 23:00-23:02 बरेली आगमन:23:55
3) *गाड़ी संख्या:04303 ( लखनऊ- बरेली स्पेशल **) लखनऊ प्रस्थान: 19:30 संडीला:20:25-20:27 , बालामऊ 20:52-20:54 ,हरदोई ,21:22-21:24 अंझी शाहाबाद , 21:50-21:52शाहजहांपुर,22:33-22:35,तिलहर:22:55-22:57, पितंबारपुर: 23:40-23:42 , बरेली आगमन:00:25
4) *गाड़ी संख्या 04304 (बरेली- लखनऊ- स्पेशल* ) बरेली प्रस्थान : 04:15 , पितांबरपुर:04:37-04:39 ,तिलहर:05:06-05:08, शाहजहांपुर:05:35-05:37, अंझि शाहाबाद, 06:08-06:10, हरदोई :06:38-06:40, बालामऊ: 07:08-07:10, संडीला 07:30-07:32 ,लखनऊ आगमन 08:45
5) *गाड़ी संख्या: 04305 (बालामऊ – बरेली स्पेशल)* बालामऊ प्रस्थान :05:00, हरदोई :05:40-05:42, आंझी शाहाबाद06:15-06:17,रोज़ा 06:55-06:57,शाहजहांपुर07:20-07:22 तिलहर,07:48-07:50, पितंबरपुर 08:22-08:24,बरेली आगमन:09:00. 6) **गाड़ी संख्या04306 (बरेली-बालामऊ स्पेशल)** बरेली प्रस्थान :19:30, पीतंबरपुर 19:52-19:54 ,तिलहर :20:20-20:22 , शाहजहांपुर 20:52-20:54 ,रोज़ा 21:04-21:06, अन्झी शाहाबाद ,21:28-21:30 , हरदोई 22:00-22:02 , बालामऊ आगमन:22:35 .
7) *गाड़ी संख्या 04308 ( हरिद्वार -बरेली स्पेशल)* हरिद्वार :प्रस्थान 03:15:
लक्सर 03:52-03:55 :
नजीबाबाद,04:35-04:37
नगीना05:05-05:07,
धामपुर,05:28-05:30,
सियोहरा:05:48-05:50 ,
कांठ06:12-06:14
मुरादाबाद, 06:55-07:05
रामपुर,07:40-07:42 ,
मिलक:08:05 -08:07 ,
बरेली आगमन:08:55
8) *गाड़ी संख्या04307 ( बरेली- हरिद्वार स्पेशल)* बरेली प्रस्थान:20:00, मिल क 20:45-20:45, रामपुर 21:08-21:10 मुरादाबाद,2150-2200 कांठ 22:35-22:37 सिओहरा 22:55-22:57 , धामपुर 23:16-23:18, नगीना 23:36-23:38 नजीबाबाद :23:36-23:38 लक्सर 00:50-00:52 हरिद्वार आगमन 01:35
9) *गाड़ी संख्या 04309(मुरादाबाद- देहरादून स्पेशल*)
मुरादाबाद प्रस्थान : 03:15
कांठ 03:50-03:52,
सियोहारा,04:10-04:12,
धामपुर, 04:20-04:22 , न
गीना 04:48- 04:50,
नजीबाबाद 05:14-05:16,
लक्सर 05:52-05:54,
हरिद्वार06:25-06:30,
रायवाला ,06:55-06:57 देहरादून आगमन 08:40
10) *गाड़ीसंख्या 04310(देहरादून- मुरादाबाद स्पेशल*) देहरादून प्रस्थान : 19:30, रायवाला 21:05-21:07, हरिद्वार 2130-2135 लक्सर 22:13-22:15, नजीबाबाद 23:00-23:02, नगीना 23:23-23:25 ,धामपुर 23:52-23:54 सियोहरा 00:12-00:14 कांठ 00:35-00:37 मुरादाबाद आगमन 01:25. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!